आईएसबीएम विश्वविद्यालय का एक दिवसीय शिविर ग्राम कोसमी में सम्पन्न - state-news.in
ad inner footer

आईएसबीएम विश्वविद्यालय का एक दिवसीय शिविर ग्राम कोसमी में सम्पन्न

 


छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा,गरियाबंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल के मार्गदर्शन में गोद ग्राम कोसमी मे एक दिवसीय जनजागरूकता शिविर लगाया गया।शिविर का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम साहू ने किया, शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा आसपास के छः ग्राम पंचायतों क्रमशः कोसमी, नवापारा, भैंसामुड़ा, दुल्ला, पिपराही एवं सारागांव को गोद लिया गया है। इन ग्रामों में समय- समय पर जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कडी मे आज ग्राम पंचायत कोसमी मे जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में  शास. प्राथमिक शाला, एवं शास. पूर्व माध्यमिक शाला कोसमी के विद्यार्थी एवं विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा नारा लगाते हुए " प्रकृति के दुश्मन तीन.. पाऊच, पन्नी, पॉलीथिन... पढ़लो बहनों, पढ़लो भाई,पढ़ना लिखना है सुखदाई...  गांव का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात रंगमंच एवं ग्राम पंचायत  मे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिसमें अनिवार्य शिक्षा, स्वच्छता अभियान, बालिका शिक्षा, कोविड रोकथाम टीकाकरण, नशा मुक्ति आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सरपंच श्रीमती उलसी कंवर ने बताया कि कोसमी पंचायत में शिक्षा की व्यवस्था बेहतर हैं l  कोविड काल मे विकास कार्य प्रभावित हुआ है।  ग्राम में अभी कई विकास कार्य संचालित है l  शिविर के सफल आयोजन में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक  गीता प्रसाद, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक एस. के. लांजेवार, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य  सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा स्कूल एवं पंचायत के सभी कर्मचारीसाथ ही सक्रिय स्वयं सेवक देवराज एवं योगान्त  का विशेष सहयोग रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads