भगवान जगन्नाथ की घर वापसी, रथ खींचने भक्तों की उमड़ पड़ी भीड़…..।
धमतरी- दो वर्षों के पश्चात बड़े ही भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी। भगवान जगन्नाथ बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर आराम करने के पश्चात आज उनकी वापसी मंदिर की ओर हुई। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा जी को रथ पर विराजमान किया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रथ यात्रा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने एवं रथ खींचने के लिए नगर वासियों का ताता लगा रहा। भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा जी गौशाला मैदान स्थित जनकपुर अपनी मौसी के घर 11 दिनों से विराजमान थे। आज वापस जगदीश मंदिर स्थित अपने घर में इनको रथ द्वारा पहुंचाया जा रहा है। भगवान का रथ पूरे गाजे बाजे के साथ नगर गौशाला मैदान से शुरू होते हुए रामबाग,गणेश चौक, सदर बाजार होते हुए मठ मंदिर उनके निवास स्थान पर पहुंचेगी ।पूरे रास्ते भर में उनके स्वागत के लिए, उनके दर्शन के लिए लोग इंतजार में खड़े रहे।