गिरफ्तार:नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया....फिर किया शारीरिक शोषण...आरोपी को केरेगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार...।
धमतरी- केरेगांव पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी ऐश्वर्य नेताम को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था। इसके बाद शादी का झूठा वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया।
थाना केरेगांव के क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी रिपोर्ट पर थाना केरेगांव द्वारा गुम इंसान क्र.06/22 ,अपराध क्रमांक 20 /22 धारा 363 भादवि० के अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग लड़की के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दस्तयाबी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी करेगांव द्वारा विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी ऐश्वर्य नेताम उर्फ यशवंत नेताम पिता बंशी राम नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कंवर ,थाना-गुरूर के कब्जे गवाहों के समक्ष बरामद कर गुम इंसान क्रमांक 06/22 दस्तयाब किया गया है ।
आरोपी द्वारा तुमसे शादी करूंगा कहकर नाबालिग जानते हुये बहला फुसलाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। अपहृता का बाल कल्याण समिति के महिला काउंसलर से काउंसलिंग भी कराया गया।
एवं अपहृता के चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि० एवं पॉस्को एक्ट कि धारा 04, 06 जोड़ी गई।
थाना केरेगांव पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सफल मार्ग दर्शन में आरोपी ऐश्वर्य नेताम उर्फ यशवंत नेताम पिता बंशी राम नेताम उम्र 26 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पीड़िता नाबालिग बालिका को उनके माता - पिता के सुपुर्द किया गया है।