सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारी का शाल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मान.....अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ नगरी के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह.....।
धमतरी- अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ तहसील नगरी द्वारा जीवन की अर्धवार्षिकी सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया गया। अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा अपने सेवाकाल का अनुभव को बांटा गया। सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार साक्षी, अध्यक्षता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश ध्रुव ने की विशेष अतिथि के रूप में उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवादी समाज नगरी,रामप्रसाद मरकाम तहअध्यक्ष गोंडवाना समाज नगयरी,छेदप्रसाद कौशिल तहअध्यक्ष ध्रुव गोंड़ समाज नगरी, प्रमोद कुंजाम युवाप्रभाग जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी,राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ नगरी की आतिथ्य में अनुसुचित जनजाति शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ नगरी की करकमलों व्दारा सेवानिवृत्त सगाजनों को सम्मानित किया गया।
वहीं अधिकारी कर्मचारी डॉ एस. के.नाग,अरुण सोम,प्रफ्फुल ठाकुर सोमनाथ मरकाम,आर.डी.नेताम मिश्री लाल कश्यप,यशवंत नाग,कुंता लाल नाग,गोवर्धन लाल ध्रुव कार्यक्रम को सफल बनाने कंजन सिंह ध्रुव,स्कंद ध्रुव जिला उपाध्यक्ष अजजा संग,हरक मंडावी, कोषध्यक्ष रमतु राम नेताम,सचिव अनित कुमार ध्रुव,महासचिव नरेश सोम,हेमन्त तुमरेटि,महेंद्र बोर्झा,सुरेंद्र ध्रुव,कृपा राम मरकाम,महेश्वर जयसिंधु,चिंता राम तुमरेटि,जोहन नेताम,अतुल ध्रुव,सोनेन्द्र ध्रुव,लोचनकश्यप,डिकेश चिंडा,द्वारिका नेताम,संतोष कुंजाम, उत्तम मंडावी,हुलास सूर्याकर,हीरा लाल मरकाम,लक्ष्मीनाथ ध्रुव,वेदप्रकाश मंडावी रतनू राम मरकाम आदि का सहयोग सहरानीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र नेताम ने एवं अभार प्रर्दशन डोमार सिंह ध्रुव ने किया