झमाझम बारिश से 90% प्रतिशत के करीब भरा गंगरेल बांध में पानी.......जल्दी खुल सकते हैं गेट.....महानदी किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने के लिए दिए निर्देश.....प्रशासन ने जारी किया अलर्ट ....। - state-news.in
ad inner footer

झमाझम बारिश से 90% प्रतिशत के करीब भरा गंगरेल बांध में पानी.......जल्दी खुल सकते हैं गेट.....महानदी किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने के लिए दिए निर्देश.....प्रशासन ने जारी किया अलर्ट ....।

 


धमतरी- जिले के केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) में पानी की आवक बढ़ गई है। गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 9 हजार 644 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसके चलते बांध का लेवल 347.72 तक पहुंच गया है।

बता दें कि अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 90 फ़ीसदी के करीब पानी भर चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश और ज्यादा हुई तो गंगरेल बांध के गेट कभी भी खुल सकता है।

महानदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने मुनादी कर अलर्ट कर दिया है। बांध से कभी भी छोड़ सकते है पानी महानदी किनारे बसे ग्राम अछोटा,कोलियारी,अमेठी, खरेंगा,कलारतराई, परसुली, सेलद्वीप, देवपुर, तेंदूकोन्हा आदि गांवों में प्रशासन ने मुनादी करा दी है कि गंगरेल बांध से रूद्री बैराज से होते हुए महानदी में कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है।  ऐसे में ग्रामीण सक्रिय रहे। पानी तेजी से गांवों में भी प्रवेश कर सकता है..।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads