राजिम के बाबा केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा मंगलवार को 31हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर बाबा गरीबनाथ जी की पालकी यात्रा निकाली जाएगी
Saturday, July 23, 2022
Edit
राजिम के बाबा केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण के पावन माह में राजिम में स्थित सभी शिव जी के मंदिरों की साफ सफाई कर रुद्राभिषेक पूजन कर ध्वजा लगाने का कार्य किया जा रहा है। बाबा केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा पिछले तीन वर्षों से श्रावण माह में श्रावनिक पूजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विश्व कल्याणार्थ एवं सतत आरोग्यता निमित्त बाबा केदारेश्वर सेवासमिति के द्वारा 31000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर बाबा गरीबनाथ जी की पालकी 26/07/22 को राजीवलोचन मंदिर प्रांगण से शाम 5 बजे निकलेगी जिसमे सभी नगरवासी और शिव भक्त बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
Previous article
Next article