चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे......2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.....आरोपियों के कब्जे से 2 नग मोटर साइकिल बरामद.....। - state-news.in
ad inner footer

चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे......2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.....आरोपियों के कब्जे से 2 नग मोटर साइकिल बरामद.....।

 


धमतरी- शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,नोडल अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी ।

मुखबिर से सूचना मिली की आमदी बस स्टैण्ड के पास 02 व्यक्ति मोटर सायकल बिकी करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। इस सूचना पर आमदी बस स्टैण्ड जाकर आरोपियों को घेराबंदी का पकड़ा गया। जिन्होने ने अपना नाम 01.तुषार उफ पुसु साहू पिता टिकेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष 02. भूपेन्द्र उर्फ भूपू साहू पिता होमन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी आमदी का होना बताये । 

जिनसे बारीकी से पुछताछ करने पर बताये कि आज से करीबन 01 माह पूर्व दोनो अपने प्लेटिना मोटर सीजी 05 एजे 8461 से ग्राम गुरूर गये थे वापस आते समय ग्राम दियाबाती ( गुरूर , जिला बालोद ) के पास खड़ी एक काले रंग की बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताये । आरोपी के निशानदेही से 01 काले रंग की बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर सायकल जुमला कीमती 65,000 / - रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 प्लेटिना मोटर सायकल कीमती 50,000 / - रूपये जुमला कीमती 1,15,000 / - रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर थाना अर्जुनी के अप . क . 01/22 धारा 41 ( 1 + 4 ) दप्रस 379 , 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेयी ,उप निरीक्षक सुखचैन नायक एवं सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे , सउनि अनिल यदु प्र.आर.देवेन्द्र राजपूत ,आर .कमल जोशी ,धीरज डड़सेना, कृष्ण कन्हैया पाटिल , आनंद कटकवार ,सितलेश पटेल की ,सराहनीय भूमिका रही है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads