EXCLUSIVE VIDEO : हम किसी विधायक से कम नही है साहब! ...MLA की गैरमौजूदगी में नियमों की उड़ी धज्जियां.....नेम प्लेट ढके बिना ही ड्राइवर,पीएसओ और विधायक प्रतिनिधि सड़को पर दौड़ाते रहे विधायक की लग्जरी गाड़ी......! - state-news.in
ad inner footer

EXCLUSIVE VIDEO : हम किसी विधायक से कम नही है साहब! ...MLA की गैरमौजूदगी में नियमों की उड़ी धज्जियां.....नेम प्लेट ढके बिना ही ड्राइवर,पीएसओ और विधायक प्रतिनिधि सड़को पर दौड़ाते रहे विधायक की लग्जरी गाड़ी......!

 

MRS GROUP 

धमतरी 7 जून 2022।।  टशन हमारा भी है.....कमाल का है विधायक प्रतिनिधि.....विधायक की गैरमौजूदगी में लग्जरी गाड़ी वह भी बिना नम्बर प्लेट ढके नियम विरुद्ध सड़को में दौरा रहे है.... MLA की लग्जरी कार की नेम प्लेट में पहले क्या लिखा है.....वो पहले पढ़िए....! फिर आगे फिल्मी कहानी बताते है....विधायक सिहावा 56 उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छग.....CG 04 4MT6750 ये है विधायक की लग्जरी गाड़ी.....जिसमें विधायक की गैरमौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि बिना नेम प्लेट ढके सड़को में दौड़ा रहे है....अब इसे विधायक प्रतिनिधि की टशन बोलकर हमने तो गलती नही की......??


दरअसल सोमवार की दोपहर एक लग्जरी गाड़ी कलेक्टोरेट दफ्तर पहुँची.....लग्जरी गाड़ी किसी और का नही बल्कि सिहावा विधायक की थी....गाड़ी में विधायिका मैडम नही बैठी थी.....गाड़ी में सामने ड्राइवर पीछे की शीट पर....विधायक प्रतिनिधि और विधायक का गनमैन बैठा हुआ था...यहाँ तक तो सब ठीक था....मगर इसमे गौर करने वाले बात ये कि.... जब विधायक मैडम गाड़ी में नही बैठी है.....तो गाड़ी का नेम प्लेट को कवर से ढक दिया जाना था...लेकिन विधायक की गाड़ी में ऐसा कुछ भी नही हुआ.....बल्कि जिम्मेदार पद पर लग्जरी गाड़ी में बैठे विधायक प्रतिनिधि की भी टशन होनी चाहिए इसलिए तो.....बिना नेम प्लेट ढके सड़को पर लग्जरी गाड़ी दौड़ाते कलेक्टोरेट पहुँच गए....जहां यह तस्वीर मीडिया के कैमरे में कैद हो गई.....


क्या है नियम....

सांसद,मंत्री,विधायक या फिर सरकारी गाड़ी में जब तक वीआईपी में सवार रहते है तब तक उनके नेम प्लेट का कवर खुला रहता है.....यदि वह अपने लग्जरी गाड़ी में नही बैठे होते है...तो बकायदा ड्राइवर नम्बर प्लेट को कवर से ढक दिया जाता है।

लेकिन ऐसा विधायक की लग्जरी गाड़ी नही हुआ....बिना नम्बर प्लेट ढके विधायक की गाड़ी को सड़कों में दौड़ाया जा रहा था....जब इस मामले में विधायक की गाड़ी में बैठे विधायक प्रतिनिधि से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो वह हड़बड़ा गए....उन्होंने ने कहा कि हड़बड़ी में कागज छोड़ने आ गए है....इधर पीएसओ भी विधायक के साथ साए की तरह रहते है...लेकिन इन्हें भी नियम क़ायदे मालूम नही है और न ही ड्राइवर को तभी तो सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते फिर रहे है... 

जब इस मामले को लेकर सिहावा विधायक से दूरभाष पर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया...तो उनका कहना है...कि मैंने किसी काम से कलेक्टोरेट भेजा हुआ था....लेकिन जब हमने नेम प्लेट पर बिना कवर के लग्जरी गाड़ी घूमने का सवाल किया तो.....उसने फोन कट कर दिया.....।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads