जब अपने पिता से परेशान होकर बेटी ने आशिक़ के साथ उठाया खौफनाक कदम.....गला दबाकर की हत्या.....पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में हुआ खुलासा.....पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार......! - state-news.in
ad inner footer

जब अपने पिता से परेशान होकर बेटी ने आशिक़ के साथ उठाया खौफनाक कदम.....गला दबाकर की हत्या.....पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में हुआ खुलासा.....पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार......!



MRS GROUP

धमतरी:-  जिले के झूरानवागांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी को कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया...।

दिनांक 14.06.2022 को सूचक नारायण देवराज झुरानवागांव थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट दर्ज कराए की उसका बड़ा भाई मृतक सत्तू राम देवदास पिता स्वर्गीय दयाराम देवदास उम्र 60 वर्ष दिनांक 14.06.2022 के प्रातः 6:00 बजे अज्ञात कारणों से मृत्यु होने से मृतक के शव को दाह संस्कार हेतु श्मशान घाट लेकर गए कि मृतक का दाह संस्कार दौरान शव से कपड़ा हटाने पर शरीर में चोट का निशान देखने पर सामान्य तरीके से मृत्यु नहीं होने की शंका पर ग्रामीणों के साथ थाना आकर रिपोर्ट पर थाना कुरूद में मर्ग क्रमांक 73/22 कायम कर पंचनामा की कार्यवाही किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित जॉच के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में अनु.अधि.पुलिस कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर डाक्टर साहब के शार्ट पीएम रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु गला दबा कर हत्या करना लेख करने पर FSL टीम रायपुर एवं डॉग स्क्वायड धमतरी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। जाकर पता तलाश के दौरान संदेही रोशन यादव पिता सेवक राम यादव उम्र 35 वर्ष सकिन बोदाछापर से पूछताछ किया गया जो मृतक की बेटी पार्वती देवदास पिता सत्तू राम देवदास उम्र 30वर्ष  झूरानवागांव के साथ मिलकर मृतक द्वारा शराब पीकर पार्वती को हमेशा किसी न किसी बात पर टोकना गाली गलौच करना पूर्व में हाथ बाह पकड़ना आदि कारणों से परेशान होकर आरोपिया पार्वती देवदास अपने प्रेमी रोशन यादव के साथ मिलकर योजना बनाकर मृतक का गला दबाकर हत्या करना। अपराध स्वीकार किए एवं आरोपी रोशन यादव से घटना में प्रयुक्त सामाग्री जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.402/22 धारा 320,120 (बी ) भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

 आरोपीगण- 01 पार्वती देवदास पिता सत्तू राम देवदास उम्र 30 वर्ष साकीन झूरा नवागांव एवं प्रेमी 

02 रोशन यादव पिता सेवक राम यादव उम्र 35 वर्ष साकीन बोदाछापर ।

संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी,थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैध सऊनि पी एन ध्रुव,संतोषी नेताम प्रधान आरक्षक टिकेश्वर कोरे,मधुलिका टिकरिया, रामकमलवंशी,अश्वनी बंजारे, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, राकेश बंजारे,तोषण साहू, ओमनारायण, मनोज साहू एवं साइबर टीम से उप निरीक्षक नरेश बंजारे सऊनि अनिल यदु आरक्षक आनंद कटाक्वार कृष्णा पाटिल एवं कमल जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads