शौक पूरा करने नाबालिग बन गए चोर....चोरी के पैसे से खरीदे नई बाइक.....चोरी के सामान को रखने में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.....कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने की कार्यवाही....।
धमतरी- चोरी के मामले में सायबर व कोतवाली पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
प्रार्थी प्रदीप कुमार मार्टिन पिता स्व.हिम्मत सिंह मार्टिन उम्र 66 वर्ष ,साकिन रिसाईपारा धमतरी के घर से लगा गोदाम है जहाँ से कोई अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर घर के गोदाम में प्रवेश कर घर व गोदाम में रखे उक्त मशरूका-: एयर पिस्टल SDB लोहे का पाईप 177 वोर कीमती 1500/- रू एयर पिस्टल IHW पाईप 177 बोर कीमती 1500/- रूप एयर रिवाल्वर पाईप 177 बोर कीमती 1500/- रुपये नेशनल 35 एयर रायफल पाईप 177 बोर कीमती 5000/- रू गोदाम में रखे पेट्रोल चैन सो ( लकडी आरा ) कीमती 7500/- रू इलेक्ट्रीक चैन सोप ( लकडी आरा ) कीमती 3500/- रू कैमरा स्टैण्ड कीमती 2000/- रू शूटिंग ग्लासेट चश्मा कीमती 10000/- रू एवं नगदी रकम 60000/- रू टोटल जुमला कीमती 92,500/- हजार रूपये की चोरी कर ले गया
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अपराध क्र.287/22 धारा 454,380 भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी गये सामान सहित होने के जानकारी मिलने पर आरोपियों तक पुलिस पहुंची।
आरोपी- 01- प्रवीण कुमार जार्ज पिता रविंद्र कुमार जार्ज उम्र 32 वर्ष निवासी सिविल लाइन धमतरी।
02- रोहित लाल कटकवार पिता स्वर्गीय गेंदलाल कटकवार उम्र 38 वर्ष निवासी सिविल लाइन धमतरी।
03- किशोर रिगरी पिता केजऊ राम रिगरी उम्र 45 वर्ष निवासी डाक बंगला वार्ड कालटैक्स पेट्रोल पंप के पीछे धमतरी
एवं एक विधी से संघर्षरत बालक चोरी के मुख्य भूमिका निभाई जो अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम दिया था। बाकी तीनों से भी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने तीनों ने भी चोरी का सामान रखना स्वीकार किया। एवं चोरी गई मशरूका को बरामद करवाया गया।
विधी से संघर्षरत बालक ने चोरी के पैसे से नई होंडा साईन मोटर सायकल खरीदा था। एवं बाकी रुपये खाने पीने एवं विलासिता में खर्च किया था। एवं अन्य सामानों को तीनों आरोपियों को यह चोरी का सामान है बताते हुए रखने के लिये दिया था। तीनों आरोपियों ने चोरी का सामान है जानते हुए एयर गन पिस्टल और इलेक्ट्रिक आरी को अपने अपने घरों में छिपा कर रखा था।जिसे बरामद कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है। एवं विधी से संघर्षरत बालक को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कि गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली शेर सिंह सायबर सेल से उप निरी.नरेश कुमार बंजारे
स.उ.नि अनिल यादव आरक्षक आनंद कटक्वार,कृष्णा पाटिल, झमेल ठाकुर,शीतलेश पटेल ,कमल जोशी सउनि.सी.आर.साहू,सउनि. संतोष कोमरा,प्रआर.सुरेश नंद थाना कोतवाली का विशेष योगदान रहा।