मनवा कुर्मी समाज नगर इकाई भाटापारा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए टिकरिहा अध्यक्ष
प्रशांत वर्मा ,भाटापारा:-मनवा कुर्मी समाज नगर इकाई भाटापारा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए टिकरिहा अध्यक्ष
आपको बता दे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज अंतर्गत भाटापारा नगर इकाई के अध्यक्ष पद हेतु आज मतदान की तिथि तय की गई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से युवा संगठन नगर इकाई संरक्षक दीपक टिकरिहा को निर्विरोध चुना गया जिसकी विधिवत घोषणा चुनाव प्रभारी शीश कुमार वर्मा के द्वारा की गई ।अध्यक्ष नियुक्ति पश्चायत दीपक टिकरिहा का सामाजिक जनो ने पुष्प हार व गुलाल लगाकर अभिनन्दन किया।वही नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक टिकरिहा जो पूर्व में युवा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जीवन ज्योति रक्तदान समिति के संरक्षक के पद पर रह चुके है उन्होंने पद पर नियुक्त करने के लिए सभी वरिष्ठ जनो ,महिला व युवा सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर इकाई भाटापारा को पूरे अर्जुनीराज में उत्कृष्ट कार्य करते हुए नई पहचान नया स्थान देने प्रयास करता रहूंगा ।उक्त अवसर पर जय लाल कश्यप, गिरधारी लाल वर्मा ,कृष्ण कुमार वर्मा ,जीतराम वर्मा , हृदेश करसायल ,खोगेश्वर वर्मा, राधेश्याम वर्मा ,सुरेश वर्मा, देवलाल बाघमार,सेवाराम वर्मा सेवक राम वर्मा ,अमर वर्मा, तेजराम वर्मा, जितेंद्र नायक ,देवेंद्र वर्मा ,संदीप परगनिहा प्रशांत वर्मा वीरेंद्र मानसरोवर आदि सामाजिक जन उपस्थित रहे