एसिड अटैक:आपसी लड़ाई झगड़ा में एसिड फेंककर घातक हमला करने वाले आरोपियों को दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार....। - state-news.in
ad inner footer

एसिड अटैक:आपसी लड़ाई झगड़ा में एसिड फेंककर घातक हमला करने वाले आरोपियों को दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार....।

 

धमतरी- पूरा मामला दिनकरपुर का है। जहां आपसी लड़ाई झगड़ा में एसिड फेंककर घातक हमला करने वाले आरोपियों को दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार है।

प्रार्थी पुरुषोत्तम नेताम पिता नवल सिंह नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन दिनकरपुर का अपने भाई प्रताप नेताम व दोस्त देवराज नेताम , चंदभवन नेताम ,रवि मरकाम ,जगेश नेताम,रामप्रसाद मरकाम,हेमंत नेताम के साथ गांव में एक शादी कार्यक्रम के बाद रात्रि करीबन 11 बजे गांव के तालाब तरफ शौच के लिये गये थे। 

तालाब के किनारे गाली गलौच की आवाज आने पर सभी साथी पास मे गये तो देखे की गांव के मोहन नेताम व भीखम मरकाम द्वारा गांव की दो लड़कियो को गाली गलौच कर रहे थे जिन्हे जगेश नेताम ने मना किया और मोहन नेताम को गाली गलौच क्यो कर रहे हो कहकर थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने पर जगेश नेताम और मोहन नेताम दोनो आपस में झगड़ने लगे।  लड़ाई झगड़ा को पुरुषोत्तम व उनके साथी लोग बीच बचाव कर छुड़ाने लगे तो मोहन नेताम ने प्रार्थी पुरुषोत्तम के भाई प्रताप नेताम के बॉया कान को दांत से काट दिया। 

लड़ाई झगड़ा को देखकर आरोपी मोहन नेताम का दोस्त भीखम मरकाम घर से कुछ लाता हूँ कहकर वहाँ से भाग गया । झगड़ा शांत होने के बाद सभी लोग अपने अपने घर जाने लगे तभी कुछ देर बाद भीखम मरकाम अपने हाथ में एक बॉटल मे एसिड लेकर आया और एसिड के बॉटल को मोहन नेताम अपने हाथ में रखकर उसका आज तुम लोगो का चेहरा जला देता हॅू कहते हुए एसिड को उनके उपर फेंक दिया। एसिड से पुरुषोत्तम व उनके साथियों के शरीर के कुछ अंग कपड़ा सहित जल गये और जलन से दर्द होने लगा। सभी लोग जलन होने पर तालाब के पानी के कूद गये। 

आरोपी मोहन नेताम व भीखम मरकाम वहाँ से भाग गये। तालाब से निकलने के बाद सभी लोग अपने घर तरफ आये ओर प्रताप नेताम के कान को दांत से काटने से आई चोट का ईलाज कराने नगरी अस्पताल ले गये।

दिनांक 03/06/22 को पुरुषोत्तम व उनके साथी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगली मे मुलाहिजा कराया गया । मुलाहिजा मे डॉक्टर द्वारा प्रार्थी व उनके साथियो को एसिड हमले से शरीर में गंभीर चोट तथा प्रताप नेताम के कान को दांत से काटने से गंभीर चोट आना बताये। मुलाहिजा रिपोर्ट व प्रार्थी पुरुषोत्तम नेताम की रिपोर्ट  के आधार पर अप० क्र० 07/22 धारा 326 ए , 324 ,34 भादवि कायम किया गया ।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपियों को पकड़ने के लिए  टीम को आवश्यक मार्ग दर्शन दिया गया। आरोपियों को पकड़ने थाना प्रभारी डी.के.कुर्रे हमराह पुलिस स्टाफ के साथ रात्रि मे ही आरोपियों के ग्राम दिनकरपुर रवाना हुए और आरोपियो को सुबह ग्राम दिनकरपुर मे घेराबंदी कर पकड़ा गया।  आरोपियो से पूछताछ करने पर प्रार्थी व उनके साथियो पर एसिड से हमला करना स्वीकार किये। आरोपियो से एसिड के बॉटल को उनकी निशानदेही पर जप्त किया गया। 

आरोपी- 01- मोहन नेताम पिता स्व० देवलाल नेताम उम्र 21 वर्ष साकिन दिनकरपुर,थाना दुगली।

02भीखम मरकाम पिता सगऊ राम मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन दिनकरपुर थाना दुगली को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना दुगली प्रभारी निरीक्षक डी.के.कुर्रे, प्रआर.डोमार सिंह ध्रुव ,मनाराम चंद्रवंशी आरक्षक घनश्याम साहु ,पेमन साहु ,मनीष साहु ,मानक साहु ,सहायक आरक्षक गणेश्वर सोरी का विशेष योगदान रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads