राष्ट्रीय एकता शिविर में पी.जी. कॉलेज धमतरी के छात्र....महेंद्र कुमार साहू को सम्मानित किया गया......। - state-news.in
ad inner footer

राष्ट्रीय एकता शिविर में पी.जी. कॉलेज धमतरी के छात्र....महेंद्र कुमार साहू को सम्मानित किया गया......।

 


धमतरी:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर  की संगठन व्यवस्था में 21 मई से 27 मई तक श्री रामचंद्र मिशन आश्रम अमलेश्वर में आयोजित किया गया।


इस राष्ट्रीय एकता शिविर मे पीजी कॉलेज धमतरी से तुषार धीवर एवं सत्यम कुमार ने शिविरार्थी के रूप में सहभागिता प्रदान की। साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक महेंद्र कुमार साहू ने राष्ट्रीय एकता शिविर के आयोजन व्यवस्था में सहभागिता प्रदान की। 

राष्ट्रीय एकता शिविर 21 मई से 27 मई तक आयोजित किया गया था। जिसमें प्रथम दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ की माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कर कमलों द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में तथा संस्कृतिक विधाओं में छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवकों का परचम था छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवक सांस्कृतिक नृत्य में द्वितीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आलोक शुक्ला कुलपति गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर अध्यक्षता प्रो केशरी लाल वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर रहे। ए एस कबीर शिविर निदेशक क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल, समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी नीता बाजपेई कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर रहे। स्वागत उद्बोधन समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक की महत्ता पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं में स्वयंसेवक की भूमिका उनके कार्य जिससे किस प्रकार से युवा अपने बौद्धिक क्षमता का विकास करने में सक्षम है। कार्य करने की सहन शक्ति, अभाव में जीना और दूसरों को सिखाना ही एनएसएस की उपलब्धि है शिविर दिनचर्या  ए एस कबीर शिविर निदेशक के द्वारा किया गया। जिसमें सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों का विस्तार पूर्वक मंचासीन अतिथियों को अवगत कराया जिसमे शिविर की दिनचर्या का सफल रुप से संपन्न हुआ।

तत्पश्चात समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रो केशरी लाल वर्मा कुलपति द्वारा रासेयो के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एवम आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। राष्ट्रीय एकता शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि यह आपस में एकता स्थापित करने का माध्यम है। मुख्य अतिथि आलोक  द्वारा ऊर्जावान युवाओं को संबोधित करते हुए अपने आप को आगे बढ़ने के लिए स्वावलंबी होना आवश्यक है इस पर उदाहरण के माध्यम से बताया। उसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों एवम स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय एकता शिविर में आयोजन समिति में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु महेंद्र कुमार साहू को सम्मानित किया गया। तथा तथा विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads