घर में लगी आग...अपने ही घर में जिंदा जल गई बुजुर्ग महिला..... बठेना वार्ड की घटना.....।
धमतरी- शहर के बठेना वार्ड शीतला पारा में घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर बठेना वार्ड शीतला पारा के एक घर में आग लग जाने से घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला सुरुजा बाई उम्र 75 वर्ष की मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची। फिलहाल आग आग लगने का कारण स्पष्ट नही हुआ है।
वार्डवासियों ने बताया कि मृतक महिला अपने घर में अकेली रहती थी,और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। घटना के समय वह अपने बरामदे में ही थी संभवत: आग इतनी तेजी से फैली होगी कि मृतिका को बाहर निकलने का समय भी नहीं मिल पाया और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।
कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बन्दे ने बताया कि घर में आगजनी से महिला की मौत हो गई है। वही घर के समान भी जल राख हो गया ।आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।