नशा मुक्ति के लिए डीएसपी रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में लगातार जारी है......"नशा मुक्त धमतरी" अभियान.....लोगों को किया जा रहा है जागरूक...। - state-news.in
ad inner footer

नशा मुक्ति के लिए डीएसपी रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में लगातार जारी है......"नशा मुक्त धमतरी" अभियान.....लोगों को किया जा रहा है जागरूक...।

 


धमतरी युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए धमतरी पुलिस सार्थक पहल करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास लगातार जारी है।


क्योंकि नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

डीएसपी रागिनी मिश्रा ने बुधवार को अर्जुनी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खपरी में ग्राम वासियों को नशामुक्त अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि आज से सभी अपने-अपने परिवार, रिश्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर नशे का सेवन करते होंगे तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें। ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दे। ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं।

ग्राम खपरी में नशा उन्मूलन के तहत गुढ़ाखु, गांजा,बीड़ी,सिगरेट,सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। 

ग्राम वासियों को ये भी बताया गया। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा। नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है। नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है। आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं । जिसको  रोकना बहुत ही जरूरी है । 

इस अभियान का यही मकसद है लोगों को नशा मुक्त करने के लिये जागरूक करना ।

उक्त सराहनीय पहल में नशामुक्त के नोडल डीएसपी.रागिनी मिश्रा,थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई एवं थाना कि टीम एवं शक्ति टीम सहित ग्राम पंचायत खपरी के सरपंच एवं ग्रामवासी महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads