पाण्डुका थाना के सामने टाटा मैजिक और मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत इलाज के दौरान दोनों घायलों की हुई मौत
Thursday, June 23, 2022
Edit
नेशनल हाइवे में पांडुका थाने के सामने मालवाहक (टाटा मैजिक) और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में बाइक में आग लग गई, जिससे दो सवारों की मौत हो गई, वहीं घायल युवती और मालवाहक चालक का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पूरे मामले की जानकारी पाण्डुका थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने बताया कि नेशनल हाइवे में पांडुका मोड़ के पास टाटा मैजिक और बाइक में भिड़ंत हो गई. बाइक में दो युवक व एक युवती सवार थे. गलत दिशा से चला रहा बाइक चालक सामने से आ रहे टाटा मैजिक से जा टकराया. दुर्घटना में बाइक में आग लग गई, जिससे चालक व पीछे सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए. वहीं युवती दूर फिंक गई. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर से दोनों युवकों के मौत होने की पुष्टि की, वहीं घायल युवती और मालवाहक चालक का इलाज किया जा रहा है. मृतकों में राजिम निवासी देवनारायण यादव व मदनपुर निवासी करन ध्रुव शामिल हैं, वहीं मदनपुर निवासी सोहद्रा ठाकुर घायल है.
Previous article
Next article