बिजली तार की चपेट में आने से पांच मवेशियों की हुई मौत
Tuesday, June 21, 2022
Edit
ख़बर गरियाबंद से बता दें जहाँ धुरसा गाँव मे आज एक बड़ा हादसा हो गया तालाब के करीब ट्यूबवेल के लिए गए बिजली के तार टूटने से चारा चरने गए मवेशी करेंट की चपेट में आ गए जिसके चलते मौके पर ही पाँच मवेशियों की मौत हो गयी। इस पूरे मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आयी है। ट्यूबवेल के लिए गए तार के टूटने के चलते ये बड़ा हादसा हुआ है। जिसके चलते 5 बेजुबान जानवरों की मौत हो गयी बता दें ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों खेती किसानी का कार्य भी प्रारंभ है। ऐसे में ग्रामीण भी खेतों की ओर जाते है। विद्युत विभाग की ये लापरवाही का नतीजा और भी भयावह हो सकता था। वक़्त रहते अगर विभाग टूटे हुए बिजली के तार हटा लेता तो ये हादसा नही होता।
Previous article
Next article