गौवंश तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार.....पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया...
धमतरी-गौवंश तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार है। 19.06.22 की रात्रि करीब 10:00 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर ग्राम गाड़ाडीह परखंदा मोड़ के पास वाहन क्रमांक सी.जी.05 डी.जे. 0653 में 9 गौवंश जिसमे 02 बछिया 07 बछड़ा को डालकर बिना चारा पानी की व्यवस्था किए अवैध रूप से ले जा रहा था आरोपीगणों के पास उक्त मवेशियों का किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने से आरोपी गणों के विरुद्ध पशु क्रूरता की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अप क्रमांक 408/22 धारा 4,6,10,11 क, घ, ज पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध के नेतृत्व में मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए।
आरोपीगण- हेमंत साहू,शेष नारायण साहू,घनश्याम पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 9 नग गोवंश एवं वाहन CG.05 DJ 0653 को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध सउनि टीका राम साहू, सोमन सिन्हा,प्रधान आरक्षक राम कमलवंशी, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।