नाबालिग के अपहरण का आरोपी युवक....अपहृत बालिका के साथ पठानकोट पंजाब से रुद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार......। - state-news.in
ad inner footer

नाबालिग के अपहरण का आरोपी युवक....अपहृत बालिका के साथ पठानकोट पंजाब से रुद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार......।

 


धमतरी:- नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला  अपहरणकर्ता को पठानकोट,पंजाब से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुश ल बरामद कर लिया गया।

थाना रूद्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूद्री के एक कोचिंग सेंटर के सामने से 15 वर्षीय नाबालिक पीडिता दिनांक 31.05.2022 के प्रातः 09 बजे गुम हो गई थी कहीं पता नही चलने पर परिजनों के द्वारा थाना रूद्री में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीडित बालिका को बहलाफुसलाकर अपहृत कर भगा कर ले जाने के अंदेशा पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्र.56 / 2022 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । 

आरोपी के पतासाजी के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर संदेही का लोकेशन पठानकोट पंजाब होना पता चलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल टीम भेजने के  निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में थाना रूद्री से थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार के द्वारा टीम गठित कर आरोपी एवं अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु दिनांक 05.06.2022 को पठानकोट पंजाब भेजा गया था। जो कि थाना रूद्री की टीम के द्वारा नाबालिक अपहृत बालिका को दिनांक 07.06.2022 को आरोपी कमल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम-कटेली, सारंगढ़ जिला-रायगढ़ के पास से पठानकोट पंजाब में विधिवत बरामद कर आरोपी व नाबालिक बालिका को दिनांक 09.06.2022 को थाना रूद्री वापस लाकर गिरफ्तार आरोपी कमल पटेल को आज मान अपर सत्र न्यायालय धमतरी के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया । 

आरोपी द्वारा नाबालिक पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366 (क) ,376 ( 2 )( ढ) भादवि. व पॉस्को अधिनियम की धारा 4,6 पृथक से जोडी गई है । 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार ,ए.एस.आई तानसिंह साहू आरक्षक पंकज प्रधान महिला आरक्षक सोनिया साहू की भूमिका सराहनीय रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads