ट्रैक्टर ईंजन एवं ट्राली चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को कुरूद व सायबर सेल ने किया गिरफ्तार......एक ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद.....।
प्रार्थी रोमन कुमार चंद्रवंशी ग्राम गाड़ाडीही दिनांक ने रिपोर्ट दर्ज कराई था। कि दिनांक 18.05.22 को शाम 7:00 बजे घर के पास मेन रोड किनारे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 जी 2258 को ट्राली के साथ खड़ा किया था। जिसे दिनांक 19.05.22 को देखा तो किसी अज्ञात चोर द्वारा ट्रैक्टर मय ट्राली कीमती लगभग 180000/- की चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 346/22 धारा 379 भादवि० कायम किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश में थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य एवं सायबर प्रभारी उनि नरेश बंजारे के द्वारा संदेही आरोपी के पता साजी किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही हीरा दास मानिकपुरी,गौकरण साहू ग्राम उमरदा एवं दयानंद साहू सांधा चौक कुरूद को पकड़कर पूछताछ किया। गया जिस पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। और बताया कि दिनांक 18.05. 22 को बस स्टैंड में तीनों शराब पिए और रात्रि 12:00 बजे ग्राम गाड़ाडीह जाकर रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर सी.जी.05 जी 2258 एवं ट्राली को तीनों चोर चोरी करने की योजना बना कर आरोपी हीरा दास अपने पास रखे मास्टर चाबी से ट्रैक्टर को चालू कर ले गये, तीनों आरोपी ग्राम चंदपुर नर्सरी अंदर ट्रैक्टर को ट्राली के साथ झाड़ियों के बीच में छिपाकर कुरूद वापस आ गए ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर सी.जी.05 जी 2258 एवं ट्राली को जप्त किया गया।
एवं तीनों आरोपियों को थाना कुरूद द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी - 01 गोकरण साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम उम्र उमरदा
02 हीरा दास मानिकपुरी पिता राम दास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष ग्राम उमरद
03 दयानंद साहू पिता स्वर्गीय जागेश्वर प्रसाद साहू उम्र 39 वर्ष पता साधा चौक कुरूद।