नयापारा राजिम के कृष्ण कुमार सैनी राजिम के महामाया मंदिर से पैदल चलकर 24 घंटे के भीतर पहुँचेंगे डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी माता मंदिर - state-news.in
ad inner footer

नयापारा राजिम के कृष्ण कुमार सैनी राजिम के महामाया मंदिर से पैदल चलकर 24 घंटे के भीतर पहुँचेंगे डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी माता मंदिर

 

नयापारा राजिम निवासी कृष्ण कुमार सैनी आज अपनी एक और अनोखी यात्रा में निकल चुके है। इस बार उन्होंने गरियाबंद के राजिम स्थित माँ महामाया माता मंदिर से आज 12 बजे पैदल यात्रा की शुरुवात की जो 24 घंटे के भीतर माँ बम्लेश्वरी माता मंदिर डोंगरगढ़ पहुँचकर खत्म होगा ये पहली दफा नही है। जब कृष्ण कुमार पैदल यात्रा पर निकले हो इससे पहले भी वो जगन्नाथ मंदिर पूरी धाम की पैदल यात्रा तय कर चुके है। 

आज यात्रा की शुरुवात से पहले माँ महामाया माता की पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर कृष्ण कुमार सैनी को रवाना किया इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।

बता दें कृष्ण कुमार सैनी पेशे से पत्रकार है। और पिछले एक दशक में उन्होंने सामाजिक सरोकार जनता के हितों से जुड़े मुद्दों के साथ साथ खेल और खिलाड़ियों के लिए भी अपना शत प्रतिशत वक़्त दिया है। जानकारी के मुताबिक लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 24 घंटे में 120 किलोमीटर नॉनस्टॉप चलने का रिकॉड दर्ज है। इसी उद्देश्य के साथ कृष्ण कुमार भी नई मंजिल और नए रिकॉर्ड बनाने का जज़्बा लिए माँ बमलेश्वरी माता मंदिर के लिए निकल चुके है जिसकी दूरी राजिम से 141.9 किलोमीटर है। कृष्ण कुमार सैनी का ये नया रिकॉर्ड राजिम नयापारा वासियों के लिए गर्व की बात रहेगी।

कार्यक्रम में विशेष तौर से राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ल, पूर्व विधायक भाजपा नेता संतोष उपाध्याय, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर, गोबरा नवापारा के पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पदमा दुबे, जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू,रोहित साहू, कांग्रेस के वरिस्ठ नेता ताराचंद मेघवानी, डॉ आनंद मतवाले,सुनील तिवारी, किसान नेता तेजराम विद्रोही, नयापारा भाजयुमो नेता कोमल साहू, पूर्णिमा चंद्राकर,टंकु सोनकर ,प्रसन्न शर्मा,सोमप्रकाश साहू, ,महेश  साहू,पत्रकार थनेश्वर साहू ,शेख इमरान राहुल ठाकुर,सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads