गरियाबन्द- नान स्टॉप पदयात्रा में असम की अंजली का रिकार्ड तोड़ा सैनी ने।इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज था 18 घण्टे 25 मिनट मे 100.16किमी तय करने का।सैनी ने 17 घण्टे 50 मिनट में यह दूरी तय कर नए रिकार्ड के लिए आगे बढ़ गए। 24 घण्टे में 140 किमी पैदल चलने का रिकार्ड बनाने के लक्ष्य लेकर जारी है पदयात्रा। - state-news.in
ad inner footer

गरियाबन्द- नान स्टॉप पदयात्रा में असम की अंजली का रिकार्ड तोड़ा सैनी ने।इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज था 18 घण्टे 25 मिनट मे 100.16किमी तय करने का।सैनी ने 17 घण्टे 50 मिनट में यह दूरी तय कर नए रिकार्ड के लिए आगे बढ़ गए। 24 घण्टे में 140 किमी पैदल चलने का रिकार्ड बनाने के लक्ष्य लेकर जारी है पदयात्रा।

 



गरियाबन्द- नान स्टॉप पदयात्रा में असम की अंजली का रिकार्ड तोड़ा सैनी ने।इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज था 18 घण्टे 25 मिनट मे 100.16किमी तय करने का।सैनी ने 17 घण्टे 50 मिनट में यह दूरी तय कर नए रिकार्ड के लिए आगे बढ़ गए। 24 घण्टे में 140 किमी पैदल चलने का रिकार्ड बनाने के लक्ष्य लेकर जारी है पदयात्रा।



         गरियाबन्द जिले के राजीम नवापारा निवासी कृष्णकुमार सैनी रविवार को दोपहर 12 बजे राजीम के महामाया मंदिर से पैदल निकले थे।आज सूबह 6 बजे से पहले 17 घण्टे 50 मिनट में 100 किमी तय कर  राजनांदगांव शहर से पहले पहूच गए। रिकार्ड तोड़ने पर प्रदेश किसान कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर के अलावा राजनांदगांव नगर के अशोक फड़नवीस, अजातशत्रु सिंह बघेल समेत अन्य लोगो ने बधाई देते हुए नए रिकार्ड के लिए निकले सैनी के साथ 5 किमी तक पैदल चल उनका हौशला अफजाई किया है।

     आपको बता दे कि आजादी का अमृतमहत्सव के तहत सैनी प्रदेश की खुशहाली की कामना लेकर यह पदयात्रा कर रहे है।रविवार को राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर सैनी को रवाना किया था। पदयात्रा का समापन डोंगरगढ़ के बम्बलाई पहूच कर होगा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads