सट्टा खिलाने वाला सटोरी चढ़ा मगरलोड पुलिस के हत्थे....सट्टा पट्टी,डाट पेन,एवं नगदी 1420 रूपये बरामद.....।
धमतरी:- सट्टा खिलाने वाले युवक को थाना मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जुआ एंव सट्टा जैसे असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया है ।
मगरलोड पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम मोहंदी मे सट्टा खेला रहा है। कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना हुए मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मोहंदी में आरोपी द्रोणाचार्य जोशी पिता तुलसीराम जोशी उम्र 46 साल निवासी बंजारी,थाना- अर्जुनी हॉल ग्राम-मोहंदी,थाना-मगरलोड,जिला-धमतरी को सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़कर विधिवत समक्ष गवाहों के आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1420/ - रूपये एवं सट्टा पट्टी एवं 01 नग डाट पेन किये जप्त थाना मगरलोड मे अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश जगत, प्रआर.खिनेश सहा आर.गोकुल राम सिन्हा,विरेन्द्र कुमार सोनकर का रहा विशेष योगदान रहा |