13 जून को भाजपा करेगी गरीब कल्याण जनसभा....सुनील सोनी,अजय चंद्राकर,रंजना सहित जिले के प्रमुख नेता करेंगे संबोधित...सभा की तैयारी मे जुटे प्रमुख पदाधिकारी....। - state-news.in
ad inner footer

13 जून को भाजपा करेगी गरीब कल्याण जनसभा....सुनील सोनी,अजय चंद्राकर,रंजना सहित जिले के प्रमुख नेता करेंगे संबोधित...सभा की तैयारी मे जुटे प्रमुख पदाधिकारी....।

 


धमतरी:- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भाजपा देश भर मे गरीब कल्याण पखवाड़ा मना रही है। इसी तारतम्य मे जिला भाजपा के तत्वाधान मे धमतरी जिले मे आगामी 13 जून को धमतरी के हृदय स्थल गांधी मैदान मे दोपहर 1 बजे से जिला स्तरीय गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की गयी है ।

उक्त सभा मे केंद्र सरकार की योजनाओं के जिले भर के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा । विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी किया जायेगा । इस जनसभा को रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर,धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जिले के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, जिला महामंत्री द्वय कविंद्र जैन एवं प्रकाश बैस ने जिले के समस्त सक्रिय सदस्यों, संगठन के तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी स्तर के पदाधिकारी, सभी जनप्रतिनिधियों से इस जनसभा मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है । 

जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय मे बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है । कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के दिशा निर्देश मे सभी प्रमुख पदाधिकारी के मध्य कार्य विभाजन कर जिम्मेदारी दी गयी है । शुक्रवार को  जिला कार्यालय मे आयोजित बैठक मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शशि पवार, रामु रोहरा, कविंद्र जैन, अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, चेतन हिंदुजा, विजय साहू, ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, मुरारी यदु, श्रीमती विथिका विश्वास, विजय मोटवानी, नीलेश लुनिया, कीर्तन मीनपाल, अमन राव, दमयंतीन साहू, खुबलाल ध्रूव, हेमंत माला, दीपक गजेंद्र, अविनाश दुबे, पिंकू साहू, धनेश्वरी साहू सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads