सट्टा-पट्टी लिखते हुए कुरूद पुलिस के हत्थे चढ़ा एक सटोरिया...आरोपी के कब्जे से एक पेन,सट्टा पट्टी एवं 1210/-रूपये नगदी जब्त.....।
धमतरी:- सट्टा-पट्टी लिखते हुए एक सटोरिया को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला की इंदिरा नगर नया बाजार कुरूद के पास राजेश शर्मा नाम का व्यक्ति लोगों से रुपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी राजेश शर्मा पिता लखन शर्मा उम्र 38 वर्ष सकिन इंदिरा नगर कुरूद को सट्टा पट्टी सहित रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से हजारों रूपये का एक सट्टा पट्टी एवं 1210/- नगदी जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए सटोरिये के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पूर्व प्रणाली वैध, सउनि.पी.एन. ध्रुव,आरक्षक राजेश चंद्राकर की भूमिका।