साप्ताहिक बाजार से 1 वर्ष पूर्व मोबाइल चोरी करने वाले चोर को किया दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार....। - state-news.in
ad inner footer

साप्ताहिक बाजार से 1 वर्ष पूर्व मोबाइल चोरी करने वाले चोर को किया दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार....।

 


धमतरी- एक वर्ष पूर्व गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार से चोरी किए मोबाइल चोर को बागबाहरा थाना क्षेत्र से दुगली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना दुगली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करैहा निवासी प्रार्थी घनश्याम सेन उम्र 33 वर्ष द्वारा दिनांक 03/08/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया था। कि दिनांक 02/08/21 को ग्राम गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार से उसके मोटर सायकल के डिक्की से उसके जियो मोबाईल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप.क्र. 19/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान माल मशरुका व आरोपी की पतासाजी हेतु लम्बे समय से पतासाजी जारी था। कि आरोपी द्वारा चोरी किये गये मोबाईल को उपयोग करने का प्रयास किया गया। 

पुलिस तकनीकी साधनों के आधार पर पता करने पर चोरी हुए मोबाईल व आरोपी ग्राम जुनवानी थाना बागबाहरा, जिला महासमुद्र के होने का पता चला। पुलिस टीम तत्काल महासमुंद रवाना कर संबंधित स्थान से बहुत मेहनत एवं सूझबूस से जंगली क्षेत्र में आरोपी का पतासाजी कर उसके कब्जे से चोरी किये मोबाईल बरामद किया गया। 

आरोपी को सामान का पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना दुगली लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम गजानन साहू निवासी जुनवानी, थाना बागबाहरा,जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। 

आरोपी ने पहले तो अपना मोबाईल होना बताते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर वह मोबाईल को गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार से करीब 10 माह पहले चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के पकड़े जाने के डर से चोरी के मोबाईल को आरोपी द्वारा तोड़ने के प्रयास कर साध्य को नष्ट करने का भी प्रयास किया गया था।

आरोपी दिगर जिला से आकर धमतरी जिला के दुगली थाना क्षेत्र से आकर चोरी किया था। जिसको पुलिस के लगातार प्रयास से आरोपी को एवं चोरी किये मोबाईल के साथ पकड़ने में कामयाब हुई है। 

आरोपी का नाम- गजानन साहु पिता श्याम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जुनवानीखुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुद्र को विधिवत गिरफ्तार कर मान.न्यायालय नगरी पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुगली निरीक्षक डी.के.कुर्रे,सउनि. देवनाथ सिन्हा, प्रआर.मनाराम चंद्रवशी,आरक्षक मनीष साहु एवं सायबर सेल धमतरी के आरक्षक कमल जोशी का सराहनीय योगदान रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads