VIRAL AUDIO : सिविल ड्रेस वाले कांस्टेबल और सटोरिया के बीच,फोन पर पैसे की डील का ऑडियो वायरल.....डेढ़ से दो लाख लेने बाद 50 हजार की और डिमांड......ऑडियो वायरल में थानेदार का प्रेशर...... वायरल ऑडियो में सटोरिया बोले....चड्ढा,टीशर्ट पहनकर निकला हूँ जुगाड़ में......पढ़िए सटोरिया और कांस्टेबल के बीच बातचीत की पूरी कहानी......!
MRS GROUP
धमतरी- छत्तीसगढ़ में चल रहे जुआ सट्टा को लेकर DIG गंभीर है...इसके आलावा मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को अवैध जुआ सट्टा,अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है....लेकिन धमतरी पुलिस में पदस्थ एक थानेदार और कांस्टेबल की अवैध वसूली की चर्चाएं तो गोपनीय थी....मगर एक ऑडियो वायरल होने के बाद पोलपट्टी भी अब खुलने लगी है.....वायरल ऑडियो में कांस्टेबल और सटोरिया के बीच हुई बातचीत का दो क्लिप ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है...एक ऑडियो में 1मिनट.53 सेकंड का है....और दूसरा 1मिनट.22 सेकंड का है...ऑडियो में बातचीत के दौरान पैसे की डील को लेकर चर्चा हुई है....इस दौरान सटोरिया कांस्टेबल से परेशान होना बता रहे है।
दरअसल धमतरी एसपी ने जुआ,सट्टा अवैध शराब को लेकर सभी थानेदारो को कार्रवाई करने का निर्देश तो समय समय पर जारी किए जाते है....और कुछ थानेदार एसपी की मान रखने के लिए कार्रवाई भी करते है....इस बीच एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे है...वायरल आडियो में एक कांस्टेबल और सटोरिया के बीच फोन पर हुए वार्तालाप की पूरी कहानी है...वायरल ऑडियो क्लिप दो भाग में है,एक मे 1.मिनट 53 सेकंड का है और दूसरा 1.मिनट 22 सेकंड का है.....वायरल ऑडियो में पुलिस कांस्टेबल और सटोरिया की फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि.......
1मिनट.53 सेकंड वाली वायरल ऑडियो में कांस्टेबल और सटोरिया के बीच फोन पर बातचीत......
हेलो.......हा ???? भाई कहो हो....अभी तो निकले नही होंगे.....कल देखा था न सुमित बाजार के पास....तो फोन लगाया था कल और......अच्छा तभी मैं घर मे जाकर मोबाईल को चेक किया था। मोबाइल को घर मे रख दिया था.....अच्छा अच्छा.....तो वही पर देखा था बात करूँगा करके.....सुनो न थोड़ा सा समय देना.....एक सटोरिया के बारे में बताना....ठीक है बताते है.....और मिलना है क्या.....ते नही करना था भाई.....इतना सारा लिया है....तोला भी सपोर्ट करना था.....अपराध दर्ज नही करना था....तोला पता चला है आज तक होए है उसका.....केस दर्ज नही करना था भाई...कही ओपन हुआ है क्या......ओपन नही हुआ हैं....पेपर में आ गया है....कौन सा पेपर में आया है....बड़े भाई बताया है....कौन सा पेपर में आया है....साहब पूछ रहे थे.....जो दिया था वह ऊपर चले गया.... मैं पूरा टेंशन में निकला हूँ.... पैसा के लिए घूम रहा हूँ.... पेमेंट देना है करके..... टेंशन में घूम रहा हू.... कभी भी घूम रहा हूँ.... चड्ढा टीशर्ट में निकला हूँ.... बैग पकड़ के.....पेमेंट देना है करके....और आप ला लगावत हाबो.... अभी दूसरा जगह हो करके....
दूसरा वायरल ऑडियो क्लिप 1.मिनट 22 सेकंड का कांस्टेबल कर सटोरिया के बीच बातचीत का......
वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में पुलिस कांस्टेबल और सटोरिया के बीच फोन पर बातचीत के दौरान बताया गया.....कि अभी कहो हो....अभी तो घर आया हूँ नहाने के लिए......रायपुर निकलना है करके.....निकलने के पहले कही भी मिल लेना....मैं अभी अम्बेडकर चौक में हूँ..... बस स्टैंड के आसपास रहूँगा... तोर साथ मे कोई न कोई रहता है न भाई......?? साहब ल समझा न भाई.....डेढ़ डेढ,दो दो ले लिया है,और मत करे डिमांड.... बाकी तो ग्राएंटी तो मैं दे रहा हूँ..... तोला कोई छुए न कुछ करे......मैं खुद टेंशन में हूँ... पैसा के लिए अभी निकला हूँ.... उसके बाद तुम निश्चिंत रहो...उतना में संतुष्ट रहने बोले न ....??? साहब को और 50 कि डिमांड तो मत करे.....मैं जहाँ बोलो वहाँ पर 2 मिनट रुकना दुकान में....ते वही पे आ जाना.....मुँह ढककर....बात करने जाना है....मोबाइल में बात करना ठीक नही है......न चलो ठीक है....बस स्टैंड में मिलो.....
इस तरह सटोरिया और पुलिस कांस्टेबल के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है...ऑडियो कब का है...ये पता नही चल पाया है...फिलहाल अब देखना होगा....कि मुख्यालय में बैठे पुलिस के बड़े अफसर इन वायरल हो रहे आडियो पर क्या एक्शन लेते है....लेकिन अब इस आडियो वायरल के पुलिस की अवैध वसूली की चर्चा शहर में होने लगी है...इधर वायरल हो रहे ऑडियो के बाद धमतरी एसपी से नागरिकों की माँग है,अवैध वसूली करने वाले लोगो पर कार्रवाई करे....ताकि पुलिस की दामन कलंकित होने से बचे....।