OMG : सटोरिया और आरक्षको की दोस्ती का ये रिश्ता क्या कहलाता है.....जब नगरी के एक सटोरिया ने अपने दो-दो फ्लैट आरक्षको को दे दिया रहने के लिए....अब खूब होने लगी चर्चा.....पढिए पूरी दिलचस्प कहानी.......!
MRS GROUP
धमतरी 13 मई 2022। अक्सर सुनने में आता है,कि पुलिस वाले सटोरियो पर मेहरबान रहते है....लेकिन धमतरी में जो खबर निकलकर आ रही है...वह चौकाने वाली है...यहाँ पर नगरी इलाके में रहने वाले एक सटोरिया की कृपा ऐसी बरसी कि...दो आरक्षको को रहने के लिए अपना फ्लैट दे दिया....एक आरक्षक को धमतरी के सिहावा रोड में एक फ्लैट देने की बात सामने आ रही है....तो दूसरे आरक्षक को नगरी में रहने के लिए दिया....जिसकी चर्चा अब शहर के गलियारों में होने लगीं....।
दरअसल सूत्र बताते है कि नगरी इलाके में रहने वाला एक सटोरिया की चर्चा खूब हो रही है....और क्यो न हो....काम ही ऐसा करने की खबर जब चौक चौराहे में हो रही है...तो जाहिर है...कि चर्चा तो खूब रही है....सूत्रों के अनुसार सटोरिया की इतनी मेहरबानी है, कि इन्होंने दो आरक्षको पर ऐसी कृपा बरसा दी कि....आरक्षक भी दिवाने हो गए....सटोरिया ने अपने दो दो फ्लैट देने की खबर निकलकर सामने आ रही है....आरक्षको पर इतनी दया दृष्टि क्यो कर बैठे है...इसका जवाब तो सटोरिया दे सकते है फिर....वह आरक्षक जो फ्लैट के सौकीन है....बताया जा रहा है कि एक आरक्षक को धमतरी के सिहावा रोड में एक फ्लैट दिए जाने की बात सामने आ रही है....तो दूसरे आरक्षक को नगरी में रहने के लिए घर दिए गए है....जिसकी चर्चा अब शहर के साथ नगरी में भी होने लगी है.....अब लोगो मे यह चर्चा बनी है कि.....सटोरिया ने आरक्षको को फ्लैट क्यो दिया....एक नही बल्कि दो....सवाल भी उठाना चाहिए.... क्योंकि पुलिस वाले को फ्लैट देने से क्या सटोरिया का भला हो रहा है....या फिर आरक्षक का.....लेकिन सटोरिया से दोस्ती कही पुलिस विभाग की मुश्किलें न बढ़ जाये...क्योकि पुलिस विभाग में कई ऐसी गोपनीय चीजे होती है....जो बाहर नही जाती है...ऐसे में सटोरिया की आरक्षको पर मेहरबानी की क्या वजह.....ये तो पुलिस की जाँच पड़ताल में ही सामने आएगा....कि सटोरिया की कृपा क्यो बरस रही है...और कब से बरस रही है....और इसके क्या मायने है......।