गरियाबन्द से बरात जा रही स्कॉर्पियो पलटी...हादसे में दो बराती की मौत....
धमतरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ....गरियाबंद से बारात आ रही स्कॉर्पियो कार ओरटैक करने के दौरान धमतरी के सियादेही गाँव के पास पलट गई....हादसे में दो बाराती की मौक़े पर मौत हो गई....जबकि आधे दर्जन बाराती घयाल है...जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है....जहाँ पर उन सभी लोगो का इलाज चल रही है...वही इस हादसे के बाद गाँव मे मातम पसरा गया....
दरअसल गरियाबंद से स्कॉर्पियो में सवार होकर बराती अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसीवा गाँव आ रहे थे...इस बीच सियादेही के पास सामने जा रही हाईवा को स्कॉर्पियो का चालक ओवरटेक करने लगा...ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रही इनोवा से टकराया...इसी बीच वह नियंत्रण खो बैठा हाईवा उसको लगभग 50 मीटर तक घसीट लिया दो-तीन बार पलटने के बाद स्कार्पियो खड़ी हो गई....जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक घायल हो गए....सूचना मिलते ही डीएसपी,सहित केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची...घायलों और मृतकों जिला अस्पताल लाया गया....बताया जा रहा है कि सिन्हा परिवार के लोग तरसींवा बरात जा रहे थे...मृतकों में ग्राम कोठीगांव निवासी संजू और रावणसिंघी निवासी हेमंत बताया जा रहा है...वही घायलों में चालक के जहान सिंह योगेश ठाकुर चैंपेश्वर निषाद गौतम ठाकुर दुर्गेश ध्रुव भुगेंद्र निषाद है।