पत्थर पालिस फैक्ट्री किराये से देने के नाम पर.....धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को थाना कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

पत्थर पालिस फैक्ट्री किराये से देने के नाम पर.....धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को थाना कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


धमतरी :- धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी रविन्द्र कुमार टण्डन पिता राधिका प्रसाद टण्डन उम्र 36 वर्ष साकिन छछानपैरी थाना मुजगहन जिला रायपुर के द्वारा लिखित आवेदन पर आरोपीगण भुषण तुरकाने ,विश्वनाथ तुरकाने, टानिक साहू ,सोमनाथ निषाद के द्वारा पत्थर पालिस फैक्ट्री किराये से देने के नाम से अलग-अलग दिनांक को कुल 580,300/- रूपये का धोखाधड़ी करने पर थाना कुरूद में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र.50/21धारा 420,34 भादवि० कायम कर विवेचना पर लिया गया था।

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.उमेंद्र टंडन द्वारा उक्त मामले में विवेचना के दौरान आरोपी के पतासाजी के लिए पुलिस टीम भेजा गया। आरोपी के  ग्राम-सोढ,थाना-बेरला जिला-बेमेतरा जाकर आरोपी भूषण तुरकाने पिता विश्वनाथ तुरकाने का पता साजी किया गया, जो गांव में बाजार के पास से आरोपी भूषण तुरकाने को हिरासत में लेकर थाना लाकर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया जो अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि.संतोषी नेताम,प्रआर.लोकेश नेताम,आर.गणेश नेताम, म.आर.सोनम शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads