पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी...कर्मचारियों को किया गया सम्मानित....।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एवं भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहने प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के उन सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा जिनके द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया गया हो। चाहे वह विवेचना के स्तर पर हो चाहे वह आरोपी को त्वरित पकड़ने के लिए,या समाज सेवा व घायलों की मदद या कोई भी उत्कृष्ट कार्य हो जिससे आम जनता के बीच में एक अच्छे पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की छवि प्रदर्शित करता हो।
उन सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। ताकि उन अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके और हमेशा अच्छे कार्य करने के प्रति प्रेरित हो।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को भविष्य में इसी तरह सम्मानित किया जायेगा ।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी जी.सी.पति,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक (म.वि.अ.)थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक भूनेश्वर नाग ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।