पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल में जिले के टापर्स छात्र/छात्राओं को पुष्प गुच्छ,प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट देकर किया गया सम्मान.....। - state-news.in
ad inner footer

पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल में जिले के टापर्स छात्र/छात्राओं को पुष्प गुच्छ,प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट देकर किया गया सम्मान.....।

 


धमतरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर्स जिले के छात्र,छात्राओं को आज पुलिस कार्यालय धमतरी में सम्मानित किया गया । 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आज धमतरी जिले के सीजी बोर्ड के हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर्स छात्र / छात्राओं को पुष्प गुच्छ,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं सभी टॉपर छात्र / छात्राओं से आगे कि पढाई के संबंध में चर्चा किये एवं इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र/छात्राओं  से उनका परिचय पूछा गया एवं सभी से क्या बनना चाहते हो पूछने पर कुछ बच्चों ने आईएएस कुछ ने सांइटिस्ट एवं आईएएस बनने कि इच्छा जाहिर किए। 

पुलिस अधीक्षक ने पढ़ाई में और आगे बढ़ने के लिए और क्या-क्या करना है उसके बारे में टिप्स एवं मार्गदर्शन दिया गया। 

 सम्मानित किए जाने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं का नाम- 

@कक्षा बारहवीं से@ :-

 01@ कु.श्रिया पान्डेय मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी 95% रेंक 6th

 02@  कुशांक देवांगन मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी94% रेंक 10th

@कक्षा दसवीं से@

 01@ ओकेश कुमार साहू कुमार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तर्रागोंदी 97% रेंक 8th

 02@ विवेक कुमार देवांगन साहू अजिम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह धमतरी 97.67%  रेंक 5th

03@ भूपेश कुमार गजेंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोरसी 97% 9th

इस अवसर पर अति पुलिस · अधीक्षक,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति,उप पुलिस (एस.जे.पी.यू.) भावेश साव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी मिश्रा,सूबेदार रेवती वर्मा,स्टेनो अखिलेश शुक्ला सहित छात्र छात्राओं एवं उनके परिजन एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads