गरियाबंद एसडीएम के खिलाफ तहसीलदार नायाब तहसीलदारों ने खोला मोर्चा कलेक्टर को लिखित शिकायत कर की कार्यवाही की मांग तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नही हुई तो काम बंद क़लम बंद की दी चेतावनी - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद एसडीएम के खिलाफ तहसीलदार नायाब तहसीलदारों ने खोला मोर्चा कलेक्टर को लिखित शिकायत कर की कार्यवाही की मांग तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नही हुई तो काम बंद क़लम बंद की दी चेतावनी

 



गरियाबंद एसडीएम के खिलाफ तहसीलदार नायाब तहसीलदारों ने खोला मोर्चा कलेक्टर को लिखित शिकायत कर की कार्यवाही की मांग तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नही हुई तो काम बंद क़लम बंद की दी चेतावनी

खबर गरियाबंद से है बता दें जहाँ जिले के कुछ तहसीलदार और नायब तहसीलदार इन दिनों गरियाबंद एसडीएम विश्वदीप यादव से खुश नही है। नाराज तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों ने एसडीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी से कार्रवाई की मांग की है। नाराज अधिकारियों ने 3 दिनों के भीतर कार्यवाही नही होने पर कलमबंद कामबंद करने की चेतावनी भी जारी की है। 

क्या है मामला

नाराज अधिकारियों ने जो शिकायत कलेक्टर को सौंपी है उसमें उन्होंने गरियाबंद एसडीएम ( अनुविभागीय अधिकारी) विश्वदीप यादव पर गाली गलौच करना, असंयमित भाषा का इस्तेमाल करना, विधि विरुद्ध कार्य करने के मौखिक निर्देश देना, कैरियर खराब करने की धमकी देना जैसे कई गंभीर आरोप लगायें है। नाराज अधिकारी इस मामले की शिकायत विभागीय मंत्री से करने की बात कह रहे है।

मामले में कलेक्टर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि शिकायत प्राप्त होने पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जो शिकायत पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि शिकायत में जिन तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के हस्ताक्षर होना दर्शाया गया है उनमें से कुछ लोगो से उनकी फोन पर बात हुई है। जिसमे उन्होंने हस्ताक्षर नही करने और मामले से अनभिज्ञता होने की जानकारी दी है। 

जिले में अधिकारियों के बीच टकराव की जो स्थिति निर्मित हो रही है वह जिले के लिए कतई उचित नही है। इससे ना केवल अधिकारियों के बीच आपसी मनमुटाव बढ़ेगा बल्कि जनता के काम भी प्रभावित होंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि तहसीलदार और नायाब तहसीलदारों द्वारा किये शिकायत पर कोई कार्यवाही होती है। या फिर मामला आने वाले दिनों में कोई और करवट लेता है। ये देखने वाली बात होगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads