बोथीडीह आंगनबाड़ी में रखें मोटर पम्प चोरी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े..... मगरलोड पुलिस ने किया गया गिरफ्तार....।
धमतरी ग्राम बोथीडीह आंगनबाड़ी में रखें मोटर पम्प को चोरी करने वाले चोर को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
दिनांक 19.05.22 को थाना मगरलोड में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोथीडीह में आगन बाड़ी में रखें मोटर पम्प को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया है। जिस पर थाना मगरलोड पुलिस के द्वारा प्रथम सूचना पत्र 120/22 धारा 457,380 आईपीसी. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना की जा रही थी।
इसी दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति के द्वारा मोटर पम्प बिक्री करने की फिराक में मेघा में घूम रहा है । की सूचना पर तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया गया। जिसके कब्जे से एक नग सबमर्सीबल मोटर पम्प (पांच एचपी) क़ीमती 20,000 हजार रुपये को बरामद किया गया है।
आरोपी विक्रम साहू पिता बोधिराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी परखंदा थाना कुरुद को विधिवध गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है ।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य,सहायक उप निरीक्षक दक्ष साहू एवं आरक्षक चंद्रहास मनहरे के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका रही।