जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने अपने घर में श्रमिकों के साथ सामूहिक रूप से मनाया बोरे बासी दिवस
फिंगेश्वर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आह्वान पर एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को श्रमिक सम्मान तथा छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान से जोड़ते हुए छत्तीसगढ़वासियों के प्रमुख आहार बोरे बासी खाने की अपील की थी जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला। मुख्यमंत्री के आह्वान तथा राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के विशेष निर्देशन में जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू ने अपने घर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों के साथ सामूहिक रूप से बोरे बासी खाकर बोरे बासी दिवस मनाया।
इस दौरान उनके घर में वर्षों से कार्यरत श्रमिक, गौसेवक, दुकान में कार्यरत कर्मचारियों ,निर्माण कार्य में लगे मजदूरों,परिवार के सदस्यों तथा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ घर में एक साथ सामूहिक तौर पर बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया और सभी को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी है तब से हमारी विलुप्त होती संस्कृति और परंपरा को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। चाहे गेड़ी तिहार हो, भंवरा चलाने का खेल हो, तीजा पोरा एवं अन्य पारंपरिक उत्सव हो सभी को छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान से जोड़कर इसे पुनर्जीवित करने का काम हो रहा है उन्ही में से एक बोरे बासी भी है जो हमारे छत्तीसगढ़ के भोजन के रूप में उपयोग में लाया जाता है। मजदूरों ने भी इस बारे में कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी वर्ग की सुध ली है, आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों के खानपान को छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान से जोड़ते हुए श्रमिक वर्ग को सम्मान दिया है। इस अवसर पर श्रवण साहू, कैलाश तारक, ललित यादव, वेद राम साहू, लुलन साहू रूपेश साहू ,वासुदेव साहू, संतु साहू ,रमेश चक्रधारी ,चितरंजन ध्रुव, यादराम साहू , वेद प्रकाश साहू, परमेश्वर साहू , मोनू साहू आदि उपस्थित रहे।