भूमाफियाओ की दो महीने पहले एक फार्म हाऊस में बैठक के बाद तेजी से बढ़ा अवैध प्लॉटिंग का खेल.....किसानों की कृषि भूमि को खरीदकर महँगे दामो में बेचने का कर रहे खेल.....पढ़िए पूरी कहानी......!
MRS GROUP
धमतरी 13 मई 2022। धमतरी में एक बार फिर अवैध प्लॉटिंग का खेल खूब चल रहा है....दो महीने पहले एक फॉर्म हाऊस में भूमाफियाओ की आधीरात तक बैठक होने के बाद अवैध प्लॉटिंग का कारोबार काफी तेजी से बढ़ गया....भूमाफिया के द्वारा कृषि भूमि को काटकर उस पर मुरुम की सड़क बना रहे है....इधर प्रशासनिक कार्रवाई में भी विराम लग गया है...हालांकि कलेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर समय समय पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करते है....
दरअसल धमतरी के चारो तरफ अवैध प्लॉटिंग का गढ़ बन गया है...शहर से लेकर गाँव तक भूमाफियाओं ने किसानों की कृषि भूमि को औने पौने दाम में खरीदकर उस जमीन पर प्लांट काट कर महँगे दामो में बेच रहे है...जिसकी शिकायत भी हो चुकी है...लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है....सूत्र बताते है...कि एक फार्महाउस में भूमाफियाओ से जुड़े लोगों की दो महीने पहले एक बड़ी बैठक भी हुई जो आधी रात तक चली....जिसमे बहुत सी विषयो पर चर्चा होने की खबर है...जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है....सूत्र बताते है..कि अवैध प्लॉटिंग के काम मे प्रशासनिक रुकावट न हो इसके लिए भेंट पूजा भी चढ़ाने की भी चर्चा इस बैठक में होने की खबर है....अब जागरूक लोगो के बीच में कई तरह के सवाल उठने लगे है....की आखिर प्रशासन की कार्रवाई सुस्त क्यो हो गई है....
शहर के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि शहर के चारो तरफ अवैध प्लॉटिंग का गढ़ बन रहा है,चाहे बात करे अम्बेडकर चौक के पीछे चटर्जी हॉस्पिटल के पास,आकाश गंगा की पीछे हो,गोकुलपुर नहर किनारे,भटगाव रोड में,कर्मा चौक के पास खेत से लगे हुए जमीन पर मुरुम बिछाकर सड़क बना दिया है...तो कलेक्टोरेट के पीछे तो कालोनी बस गई है....इसके आलावा राधा स्वामी सत्संग के पास की कृषि भूमि पर भू माफिया ने बड़े पैमाने का प्लाट काट दिया है....तो वही रुद्री करैठा खार में कृषि भूमि पर मुरुम बिछाकर सड़को का जाल बिछ गया है...जहाँ पर बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का काम जोरो पर चल रही है।
हालांकि की अवैध प्लॉटिंग को लेकर धमतरी एसडीएम से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया.....
अब देखना होगा कि प्रशासन अवैध प्लॉटिंग करने वालो के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है....।