अपहृत नाबालिग बालिका को तमिलनाडु के राजपुडुकिडी से किया सकुशल बरामद.... दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार...। - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

अपहृत नाबालिग बालिका को तमिलनाडु के राजपुडुकिडी से किया सकुशल बरामद.... दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार...।

 


धमतरी:- थाना दुगली क्षेत्र की नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली जाने व परिजनों द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना दुगली में गुम इंसान के 02/22 एवं नाबालिक होने से अपहरण किये जाने की आशंका पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.कं. 05/22 धारा 363 भादवि.का केस दर्ज किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग के मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित ढूंढने के निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुगली व पुलिस तकनीकी सहयोग से अपहृता का तमिलनाडु मे होने की पता लगाकर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल तमिलनाडु भेजी गई थी। तमिलनाडु पहुँचने के दौरान आरोपी द्वारा अपना ठिकाना बदल देने पर पुलिस सूझबूझ से आरोपी एवं अपहृता का पता ठिकाना लगाकर तमिलनाडु के राजपुडुकिडी थाना कैथर जिला थुतुकुडी तमिलनाडु से अपहृता को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। 

आरोपी- संजू उर्फ संजीत नेताम पिता स्व० लोकेश नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन उमरगांव थाना सिहावा को गिरफ्तार कर तमिलनाडु के न्यायालय से आरोपी को ट्रॉजिट रिमाण्ड में लेकर पुलिस टीम पीड़िता नाबालिक लड़की एवं आरोपी को लेकर थाना दुगली लायें।

पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर सी.डब्ल्यू.सी. से कांउसिलिंग कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

आरोपी द्वारा अपहरण कर अपने साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करना बताई है।  महिला डॉक्टर की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि होने से आरोपी के विरुद्ध बलात्कार की धारा 376 भादवि० एवं लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाक्सो एक्ट) की धारा 4, 6 जोडकर आरोपी को न्यायायिक रिमाण्ड में जेल भेजा जा रहा है।

इस कार्यवाही में थाना दुगली के निरीक्षक डी.के.कुर्रे,प्रआर.डोमार सिंह ध्रुव आरक्षक घनश्याम साहु, विष्णु मरकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer