पड़ोसी ही निकला शातिर चोर.....नगरी पुलिस ने चोरी के माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार.....।
धमतरी- नगरी में चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है,जहां आरोपी ने पड़ोस के घर को निशाना बनाया था।
प्रार्थी कृष्ण कुमार उईके निवासी चुरियाराडीहीपारा नगरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। कि दिनांक 11.04-2022 से 07-05- 2022 के मध्य उसके बंद मकान से इलेक्ट्रिक सामान एवं नगदी रकम 35000/- रूपये जुगला 53300/ रु को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपार्ट पर अपराध क्र. 70 /2022 धारा 457,380 भादवि. कायम कर कायमी दिनांक से ही सदेही एवं चोरी गई मशरूका का पता तलाश की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के कुशल नेतृत्व में संदेही एव पडोसी ताम्रध्वज ध्रुव उर्फ बिट्टू जो रिपोर्ट दिनाक से ही फरार था। जो नगरी आने की सूचना मिलने पर संदेही से पूछताछ किया गया। जो प्रार्थी के घर से इलेक्ट्रिक सामान 01 नग बैटरी 01 नग कार का सेल्फ , 02 बडल बिजली वायर , 01 साउड सिस्टम, 01 स्टेण्ड पखा 01 सिलिंग पखा , 01 एक्जास्ट पखा 01 नग पुराना समर्सिबल पप 01 नग कार का स्टेपनी नगदी रकम 35000/- रूपये को एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया। तथा चोरी का सामान एवं चोरी किये गये रकम में से 3000/- रू को अपने घर में छुपाकर रखना बताने पर आरोपी से चोरी किये गये। उपरोक्त सामान बरामद कर आरोपी ताम्रध्वज ध्रुव उर्फ बिट्टू पिता वासुदेव ध्रुव उम्र 22 साल साकिन चुरियाराडीही पारा नगरी थाना नगरी द्वारा गिरफ्तार किया गया है । जिसे माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि एन आर साहू , प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू आरक्षक योगेश ध्रुव , रूपेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।