जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या...पति पत्नी ने मिलकर सब्बल से किया वार.... अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार....जांच में जुटी पुलिस..।
मिली जानकारी के अनुसार मैत्री विहार कॉलोनी धमतरी निवासी व्यापारी राजेंद्र पारख 58 वर्ष ने अमेठी गांव में जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर गांव के ही फिरंगी निर्मलकर से व्यापारी का 2 साल से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि फिरंगी और राजेंद्र पारख के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। सोमवार की सुबह राजेंद्र पारख अमेठी गया था और एक बार फिर से फिरंगी के साथ उसका विवाद हुआ। इस बीच आरोपी पति फिरंगी निर्मलकर और पत्नी कुलेश्वरी निर्मलकर ने मिलकर राजेंद्र के सिर पर सब्बल से वार कर दिया। इससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में उसके बेटे ने स्कूटी में बैठाकर मसीही अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने
धमतरी एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि राजेंद्र पारख अर्जुनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी लोहे का रॉड मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पति पत्नी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुराना जमीन का विवाद है। जांच जारी है।