लंबे समय के अंतराल के बाद धमाकेदार छत्तीसगढ़ी फिल्म आई "चल हट कोनो देख लिहि......दर्शको ने सराहा......! - state-news.in
ad inner footer

लंबे समय के अंतराल के बाद धमाकेदार छत्तीसगढ़ी फिल्म आई "चल हट कोनो देख लिहि......दर्शको ने सराहा......!

 


MRS GROUP 

धमतरी 15 मई 2022 ।छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सतीश जैन का नाम जब भी आता है तो सिर्फ धमाकेदार फिल्म के लिए ही और एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया है कि सतीश जैन क्यों छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नंबर वन डायरेक्टर हैं आज रिलीज हुई उनकी फिल्म "चल हट कोनो देख लेही " एक कंपलीट एंटरटेनमेंट पैकेज फिल्म है ,सतीश जैन की फिल्म में ढाई घंटे का भरपूर मसाला होता  है फिर चाहे गानों की बात करें एक्शन सीक्वेंस की बात करें इमोशन की बात करें कॉमेडी की बात करें फिल्म में हर वह एलिमेंट मौजूद है जो दर्शकों को बांध कर रखता है

हीरो की एक्टिंग की बात कर तो एक्शन स्टार छवि वाले दिलेश साहू ने बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया है रजनीश झांझी और अंजली सिंह चौहान  फिल्म की जान है अनिकृति चौहान अपनी खूबसूरती अदायगी से दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है,वहि हाशि का खजाना लिए हमेसा की तरह लोगो को गुदगुदाने में कामयाब रहे हेमलाल कौसल, फिल्म में दिखाए गए सभी किरदारों ने अपने किरदारों पर जान डाली है फिल्म का संगीत बैकग्राउंड म्यूजिक ,सिनेमैटोग्राफी इसका मजबूत पक्ष है..जो दर्शको की उम्मीदों में खरे उतरते दिखाई देते है.

क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म...

इसका सीधा सा जवाब है जुबली डायरेक्टर सतीश जैन की फिल्म मेकिंग जिस स्टाइल और तरीके से फिल्म निर्माण करते हैं वह बहुत ही यूनिक और अलग रहता है और हर बार की तरह इस बार भी  बहुत ही जबरदस्त फिल्म परिवारिक ड्रामा इमोशन ,नारी सशक्तिकरण पर बनाई है जो छत्तीसगढ़ी दर्शकों के मन में उत्साह का संचार करती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads