एम्बुलेंस में गाँजे की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

एम्बुलेंस में गाँजे की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बड़ी खबर गरियाबंद के राजिम से बता दें जहाँ इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस में गाँजे की तस्करी करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजिम के चौबेबाँधा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजिम पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े 30 किलो गाँजा मादक पदार्थ जब्त किया है।

राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्यवाही की गयी दरअसल ओडिशा की ओर से आ रही एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 पर मादक पदार्थ गाँजा के तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर राजिम पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जिस पर एम्बुलेश में गांजा बरामद किया गया 7 अलग अलग पैकेट में गाँजा रखा हुआ था। गांजा पड़ोसी राज्य ओडिसा  के नवरंगपुर निवासी सोमनाथ गोंड का है। जो खुद एम्बुलेंश में मौजूद था। पुलिस ने मामले में वाहन चालक की संलिप्ता पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

गाँजा की तस्करी में जिस एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया वो राजधानी रायपुर के बड़े अस्पताल बालाजी हॉस्पिटल का है। पुलिस ने आरोपियों सहित एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है।

उक्त कार्यवाही में राजिम थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य, स ऊनि देव कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल ध्रुव, हरिश्चंद्र ध्रुव, आरक्षक टेमन दुबे, प्रमोद कुमार यादव, रोशन साहू, देवेंद्र सिंह परिहार, जैल सिंग नागेश, गोविंद मारकम, मनीराम आडिल का सराहनीय योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads