साइबर एवं नगरी पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार.... विधि से संघर्षरत बालक भी रहा शामिल....।
पुलिस के अनुसार 20 मई को कैलाश टंडन पिता स्व.रतनलाल टंडन उम्र 32 वर्ष,निवासी ग्राम देवपुर थाना सिहावा में 19 मई के रात्रि को अपनी मोटरसायकल हीरो सुपर स्प्लेडर क्र.सीजी.05 ए.जे.-0415 से रात्रि करीब 01:45 बजे नंदी चौक नगरी से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके पुलिस ने बाइक चोर की तलाश शुरु कर दी थी।
विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल व मोबाईल सेट को ग्राम कमरौद निवासी अपने दोस्त विधि से संघर्ष बालक के साथ चोरी करना स्वीकार करना बताया। मोबाईल सेट को अपने पास रखा है। तथा मोटरसायकल को दोस्त (विधि से संघर्षरत बालक) के पास ग्राम कमरौद में रखा बताया गया। एवं चोरी के मोबाईल को अपने घर बरामद किया। तथा विधि से संघर्षरत बालक से मोटरसायकल समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी-:
भावेश कुमार उर्फ मख्खी पिता शिव कुमार साहू उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं.8 बुढ़ा रावपारा नगरी
को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में साइबर प्रभारी उनि.नरेश बंजारे,सउनि.अनिल यदु आर.आनंद कटकवार,आर. झमेल सिंह राजपूत,आर.शीतलेश पटेल,आर.कमल जोशी आर.धीरज एवं नगरी थाना से सउनि. जी.एस. राजपूत एवं आर.योगेश ध्रुव कि सराहनीय भूमिका रही।