पुलिस दफ़्तर के सामने जिला इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ धमतरी द्वारा खोला गया प्याऊ घर का आज हुआ शुभारंभ.......SP प्रशांत ठाकुर ने राहगीरों को पानी पिलाकर किया शुभारंभ.....गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन आम जनों को पिलाया जाएगा पानी.....मिलेगी राहत.......! - state-news.in
ad inner footer

पुलिस दफ़्तर के सामने जिला इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ धमतरी द्वारा खोला गया प्याऊ घर का आज हुआ शुभारंभ.......SP प्रशांत ठाकुर ने राहगीरों को पानी पिलाकर किया शुभारंभ.....गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन आम जनों को पिलाया जाएगा पानी.....मिलेगी राहत.......!

 

MRS GROUP 

धमतरी :- आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बढ़ते गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। जिसका धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा लोगों को पानी पिलाकर शुभारंभ किया।


पुलिस अधीक्षक ने जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ धमतरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने रास्ते से गुजरने वाले आम जनों पानी पिलाया। वही उपस्थित समस्त आमजनों एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस कप्तान के द्वारा अपने अपने घरों के सामने बाल्टी/ बड़े डब्बे में जानवरों के लिए पानी रखने तथा पेड़ों में छोटे डिब्बे में पानी भरकर पक्षियों के लिए लगाने कहा गया, साथ ही यह भी जानकारी दिया गया। प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मटके का शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है, जिसे मिडिया संघ द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति देकर सुचारू रूप से प्याऊ घर का संचालन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के लिए डुमन लाल ध्रुव  द्वारा उनके सुपुत्र युगान्तर ध्रुव की स्मृति शेष में मटकी समर्पित किया गया है। जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए भी जिला पुलिस कार्यालय के आसपास सकोरा में पानी भरकर रखा गया है। 

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक जी.सी.पति, उप पुलिस अधीक्षक  भावेश साव स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सनत वर्मा, डिगेश शर्मा एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी तथा  धमतरी जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, कार्यकारिणी अध्यक्ष रंजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष राजू दीवान, विशेष सलाहकार तल्लीनपुरी गोस्वामी, महासचिव रामेश्वर मरकाम, सह सचिव भोजराज साहू, संगठन मंत्री माधवेन्द्र हिरवानी, मीडिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा, सदस्यगण- सूरज साहू,विजय साहू,राज गायकवाड,आर्यन सोनकर,चंद्रप्रकाश सिन्हा,दीपक साहू,अंकुर तिवारी, अवधेश साहू, युवराज देवांगन,राज गायकवाड़ एवं अधिक संख्या में राहगीर आम महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads