IPLसट्टा पर पुलिस की कार्यवाही ID लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक सटोरिया गिरफ्तार मोबाईल और नगदी जब्त.....।
धमतरी- आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाते रुद्री पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी व नगदी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देशन पर आईपीएल क्रिकेट पर रुपए का ऑनलाइन दाव लगाने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में रुद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली निकी बाधवानी उर्फ नील पिता स्व.श्री गणेश लाल बाधवानी उम्र 29 वर्ष नाम का व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हार जीत एवं खिलाड़ियो पर रन बनाने व विकेट लेने पर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान लोगो से पैसा लेकर ऑनलाइन साइट के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा नामक जुआ खेला रहा है। सूचना पर विशेष टीम एवं थाना रूद्री पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन तरीके से मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना सिविल लाइन रुद्री में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत सटोरिया के खिलाफ विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री निरीक्षक विनय पम्मार,एएसआई. प्रदीप सिंह, प्रआर.हरीश साहू, दिनेश तुरकाने,आर.फनिश साहू ,एवं विशेष टीम की सराहनीय भूमिका रही।