नाबालिग वाहन चालकों पर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस..... यातायात पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही.....।
धमतरी:- नाबालिग वाहन चालकों पर अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। किशोरों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी अब पुलिसिया कार्रवाई के दायरे में आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के नेतृत्व में यातायात स्टाप द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने , निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु पूर्व में चौक - चौराहों / पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात अधिकारी - कर्मचारियों द्वारा फर्राटे से तेजगति चलने वाले नाबालिग वाहन चालकों को अभियान चलाकर रोक -रोक कर समझाईश देकर छोड़ा जा रहा।
सड़कों पर नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाले किशोरों की संख्या में पिछले समय में काफी इजाफा हुआ है। सातवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा के छात्र यानि कि 12 से 17 वर्ष के किशोर बडी संख्या में दोपहिया वाहनों के साथ निकलते हैं। सुबह स्कूल खुलने के समय व दोपहर को छुट्टी के समय तथा शाम को बाजारों में इन्हें काफी संख्या में देखा जा सकता है। मुंह को ढक कर चलने वाले ये किशोर कब कहां किससे टकरा जाएं, इसका अंदाजा भी नहीं रहता। यदि चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी इन्हें रोक लें तो ये अपना पारिवारिक रसूख दिखाते हुए उनसे भी पंगा लेने से बाज नहीं आते हैं। यातायात नियमों की अवहेलना में किशोरियां भी पीछे नहीं हैं।
समझाईश देने के बावजूद भी नाबालिग बच्चे फर्राटे व तेजगति से वाहन चलाकर अपने आदत में सुधार नही ला रहे है । और वाहन चलाते दिख रहे है । जिसमें सुधार लाने यातायात पुलिस द्वारा कड़ाई से रूख अपनाते हुए नाबालिग चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें 01 नाबालिग वाहन चालक बगैर लायसेंस के पाया गया जिसके परिजन को मौके में बुलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।