भक्त माता कर्मा जयंती व समाजिक समरसता सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू - state-news.in
ad inner footer

भक्त माता कर्मा जयंती व समाजिक समरसता सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू



गरियाबंद जिला साहू संघ द्वारा ग्राम बासीन में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता सम्मेलन में  मुख्य अतिथि की आसन्दी में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद चुन्नी लाल साहू एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू एवम विधायक  अमितेश शुक्ल  पूर्व विधायक संतोष उपाध्यय किया । इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, लक्ष्मी साहू,शांतनु साहू, साहू समाज के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू,  दिलीप साहू महासचिव,राजिम तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, छुरा तहसील अध्यक्ष राजेश साहू ,खल्लारी परिछेत्र अध्यक्ष चमन साहू,कोपरा परिछेत्र के अध्यक्ष कमलेश साहू,जगदीश साहू परिछेत्र अध्यक्ष कौंडकेरा,  उपाध्यक्ष परदेशी साहू थनेश्वर साहू वरिष्ठ पदाधिकारी , सदस्य एवं अन्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी समाज मिलकर काम करें तो समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने कहा कि समाज को एक दूसरे समाज से सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए।जहां भी सीखने का अवसर मिले तो समाज को अपनाना चाहिए । उन्होंने  कहा कि भक्त माता कर्मा के बताए रास्ते पर अनुसरण करने से  समाज का विकास सुनिश्चित है।  श्री साहू ने कहा कि समाज के अंदर राजनीति नही होना चाहिए ।संगठन की मजबूती की दिशा में कार्य किया जाए। समाज के रूढ़िवादी, आडम्बर और परम्परा को भी जड़ से समूल नष्ट करने की आवश्यकता है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों की सुरक्षा और सम्मान करना   चाहिये।  आज शिक्षा और नौकरी के साथ लोगो को  एक अच्छा इंसान बनने की जरूरत भी है। आपस मे भाई चारा बना कर और सदभाव से रहना ही सच्ची समरसता है। 

सांसद  चुन्नी लाल साहू ने कहा कि साहू समाज ने  प्रदेश में सर्वप्रथम सामूहिक विवाह का आयोजन करके एक नया मिशाल प्रस्तुत किया है। आज का आयोजन  सामाजिक समरसता का प्रतीक है। राजिम मेला इसका आयोजन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि साहू समाज आज अन्य समाज के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है।

राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि 

किसी क्षेत्र के विकास के लिए सामाजिक समरसता जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजिम क्षेत्र सामाजिक समरसता का उदाहरण है। उन्होंने सभी समाज को मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे आने का आग्रह किया। 

इस अवसर  पर बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि ,जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads