नीरा गोल्डन हाउस मे उठाईगिरी करने वाले.......ईरानी गिरोह का पर्दाफाश.....दो आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस को मिली सफलता...।
धमतरी:-सिटी कोतवाली पुलिस को नीरा गोल्ड हाउस में उठाईगिरी मामले में ईरानी गिरोह के 2 आरोपी को पकड़ने में सफ़लता मिली है।
प्रार्थी तारा बंगाली पिता स्व.कन्हैया लाल उड़ा 50 वर्ष निवासी कोष्टापारा धमतरी का अपने नीरा गोल्डन हाउस दुकान में दिनांक 30.01.2022 को सोने का जेवर बनाने का कार्य कर रहा था। उसी समय एक 40-45 साल का व्यक्ति जो सिर में टोपी लगाया हुआ था। पेन्ट शर्ट पहना हुआ था। जो करीब 2.30 बजे दिन काउन्टर के पास खड़ा होकर प्रार्थी से मन्दिर में चढाने के लिए सोना का टुकडा मांगा तो प्रार्थी ने दराज से निकाल कर तौलकर 800/- रू में सोना का टुकडा दिया। और 1 ग्राम सोने का रिंग बनाने का आर्डर दिया। और बोला कि 10 मिनट में आकर ले जाउगा कहकर 2000/- रू दिया। तो प्रार्थी ने 10 मिनट में नहीं बनेगा कम से कम आधा घण्टा लगेगा कहने पर ठीक है कहा और दुकान से चला गया। उसके जाने के बाद दराज को देखा तो दराज के अन्दर एक प्लास्टिक डिब्बे के अंदर रखा 22 नग सोने की पत्ती 25 ग्राम , एक सोने का मंगलसुन वजनी 36 ग्राम एक सोने का गला हुआ डल्ला बजनी 11 ग्राम नहीं था। शंका होने पर तत्काल अपनी मोटर सायकल लेकर उस आदमी का पीछा किया लेकिन नहीं मिला ।उस अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के दराज में रखे उपरोक्त सोने का जेवर कुल वजनी 72 ग्राम कीमती करीब 2,20,000 रू को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंध कर विवेचना में लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रशात ठाकुर द्वारा चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए कोतवाली टीम द्वारा धमतरी सहित आस पास के सीसीटीवी फुटेज बारिकी से निरीक्षण किया गया। उक्त फुटेज में दिखाई देने वाले व्यक्ति शारीरिक बनावट एवं हुलिया से इरानी गैंग के सदस्य होने की पूर्ण आशंका पर प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को नेशनल पोलिस व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने पर दुकान से चोरी किया। हुआ व्यक्ति गुलाम इरानी घाटकोपर मुबंई का होने पता चलने पर पुलिस टीम गठित कर पता तलाश हेतु घाटकोपर मुंबई रवाना किया गया था। जो आरोपी गुलाम इरानी अपने सहयोगियों सहित वहां से अन्यत्न फरार हो गया था ।जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी। प्रकरण में उक्त गिरफतार आरोपियों से उठाई गिरी सम्पत्ति जप्त नहीं नही की गई है।
उक्त घटना में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी पतासाजी कि जा रही है। पूछताछ पर तीनों आरोपियों द्वारा पैसे आपस में बॉटकर खर्च करना,स्वीकार किये जिस हेतु पृथक से कार्यवाही कि जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- ( 01 ) शेख गुलाम अब्बास पिता शौकल अली उम्र 49 वर्ष निवासी रूम नं . 05 मुल्ला अब्दुल खालीद चाल पंखेसर बाबा दरगाह घाटकोपर वेस्ट मुंबई ( महाराष्ट्र )
( 02 ) अयुव हुसैन पिता पपली हुसैन उम्र 32 वर्ष सा० बीदर चिदरी रोड हुसैनी कालोनी थाना गांधीगंज जिला विदर कर्नाटक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूनेश्वर नाग,उप निरी.रमेश साहू,प्रआर. दिनेश तुरकाने,आर.नितेश राज वर्मा, बृजेश वैष्णव,हेमंत सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।