धमतरी बन सकता है बेहतरीन पर्यटन स्थल....: कृष्णदास...: रेल मार्ग से जुड़ने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने से होगा क्षेत्र का बेहतर विकास.......! - state-news.in
ad inner footer

धमतरी बन सकता है बेहतरीन पर्यटन स्थल....: कृष्णदास...: रेल मार्ग से जुड़ने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने से होगा क्षेत्र का बेहतर विकास.......!

 

MRS GROUP 

धमतरी 22 अप्रेल 2022। धमतरी जिले के प्रवास पर पहुँचे भारत सरकार रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष पी के कृष्णदास ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट की। गंगरेल में फ्लोटिंग हट में हुई इस महत्वपूर्ण मुलाकात में उन्होंने कहा कि धमतरी जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। नैसर्गिक खूबसूरती के साथ साथ यह क्षेत्र धार्मिक महत्व का क्षेत्र है इसलिये यह छत्तीसगढ़ का श्रेष्ठ पर्यटन तथा तीर्थाटन का क्षेत्र बन सकता है। प्रमुख रेल मार्ग से जुड़ने से तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने से इस क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है। उनसे मुलाकात करने विशेष रूप से पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, विधायक रंजना साहू, कविन्द्र जैन, बीथिका विश्वास, चेतन हिंदुजा, विजय साहू, जय हिंदुजा इत्यादि ने उनके समक्ष मांग रखी कि धमतरी में एक सर्वसुविधायुक्त आधुनिक रेलवे स्टेशन बने जहां पर बेहतर वेटिंग हाल, रिटायरिंग रूम तथा पर्यटन सूचना केंद्र हो। रेलवे का अपना एक विश्राम गृह बने और साथ ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन में शुद्ध पेयजल तथा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध हो इस विषय मे उनसे विशेष सहयोग की मांग की। श्री कृष्णदास ने इसके लिये वो पूरा सहयोग करेंगे। उनके साथ विशेष रूप से पधारे यात्री सुविधा समिति के सदस्य विभा अवस्थी, डॉ अभिलाष पांडेय, डॉ राजेन्द्र अशोक फड़के, रामकुमार पाहन तथा कैलाश लक्षमण वर्मा का भी धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत अभिनंदन किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads