सोंढुर डैम में नाव डुबने कि खबर मिलते ही एसडीओपी नगरी पुलिस बल एवं गोताखोर टीम सहित तत्काल मौके पर पहुंचे.....डूबे लड़कियों को ढुंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी..... - state-news.in
ad inner footer

सोंढुर डैम में नाव डुबने कि खबर मिलते ही एसडीओपी नगरी पुलिस बल एवं गोताखोर टीम सहित तत्काल मौके पर पहुंचे.....डूबे लड़कियों को ढुंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी.....

 


MRS GROUP धमतरी 1 अप्रेल 2022 । आज दोपहर में धवलपुर गरियाबंद निवासी कुछ युवक युवतियां ग्राम बेलरबाहरा, मेंचका थाना क्षेत्र शादी में आए थे,जो कि शादी में शामिल होने के बाद 7 लोग सोंडुर डैम में घूमने आए हुए थे | 

डैम घूमने स्वयं से नाव में सवार होकर डैम के किनारे नाव में बैठे हुए थे कि अचानक नाव पलटने से दो लड़कियां  जिनका नाम बिंदिया नागेश उम्र 15 वर्ष सकिन धवलपुर जिला गरियाबंद, मोनिका नेताम उम्र 14 वर्ष सकिन धवलपुर जिला गरियाबंद डूब गई हैं ।

जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा एसडीओपी नगरी को तत्काल रवाना किया गया जहां पुलिस बल ,गोताखोर की टीम लेकर मौके पे पहुंच कर डूबने वाली लड़कियों की तलाश की जा रही है एवं बाकी 5 लोग बचा लिए गए हैं जिनमें एक युवती को इलाज हेतु हॉस्पिटल रवाना किया गया है।

डूबे लड़कियों को ढुंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads