भावेश का प्रेम प्रसंग में...हत्या का आशंका....गर्लफ्रेंड के पूर्वप्रेमी ने बताया रुद्री में डूबा प्रेमी.... परिजन बोले..- हत्या हुई है, मृतक युवक का बाइक जली हुई हालत में मिली......मामले में 3 दोस्तो से पूछताछ जारी.....मामले के जांच में जुटी रुद्री पुलिस....। - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

भावेश का प्रेम प्रसंग में...हत्या का आशंका....गर्लफ्रेंड के पूर्वप्रेमी ने बताया रुद्री में डूबा प्रेमी.... परिजन बोले..- हत्या हुई है, मृतक युवक का बाइक जली हुई हालत में मिली......मामले में 3 दोस्तो से पूछताछ जारी.....मामले के जांच में जुटी रुद्री पुलिस....।

 

धमतरी :-  दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोरर क्षेत्र के ग्राम कोदागांव से धमतरी आए एक युवक का लाश शंकरदाह नहर में मिली । आज शव का  पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौंप दिया गया। परिजन हत्या की आंशका जताते हुए जांच की मांग कर रहे है।

प्रथम दृष्टया मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है।इसमें पूर्व बॉयफ्रेंड का भूमिका संदिग्ध है।



शनिवार 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे कॉलेज छात्र भावेश देवांगन के घर उसके दो दोस्त उमा नागे, जसवर्धन बाइक से पहुंचे और धमतरी में कोचिंग कर रही उसकी तीनो दो बाइक में धमतरी जाने के लिए निकले। धमतरी से विकास और कांकेर निवासी गर्लफ्रेंड को लिया।सभी धमतरी हसदा निवासी एकांश साहू के पास पहुंचे,जिस पर छेड़छाड़ का आरोप था । युवकों को अक्रोशित देख उसने माफी मांग ली। इसके बाद चारो दोस्त और गर्लफ्रेंड वहां से निकल गए ।भावेश को जमकर शराब पिलाई जिससे वहा उल्टियां करने लगा। उमा नागे ने अन्य दोस्तो को पानी लाने भेजा। जब वे वापस आए तो वहां भावेश नही था। पूछने पर उमा नागे ने बताया वो डूब गया है। वहीं एकांश साहू ने बताया भावेश देवांगन के साथ उसकी गर्लफ्रेंड व तीन और लड़के थे। उनमें से एक लड़का धमतरी में पढ़ रहा है । विकास से पूछताछ किया तो घटना की जानकारी दिया।

वही मोदे गांव में जली हुई स्थिति में मृतक का गाड़ी मिली है,जिसकी जांच की जा रही है।

बताया ये भी जा रहा है कि भावेश देवांगन का उमा नागे के बीच 6 माह पूर्व उक्त गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। युवती पहले उमा की गर्लफ्रेंड थी।उससे रिश्ता तोड़ भावेश से दोस्ती कर ली थी। विवाद बढ़ा तो दोस्तो ने दोनो के बीच समझौता कराया था।

रुद्री थाना प्रभारी विनय परमार ने कहा मामले में संदिग्ध छात्रा समेत तीन युवकों से पूछताछ की जा रही है भावेश का शव नहर से बरामद किया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक का मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer